ईओआई प्रस्तुति की समयसीमा में विस्तार
शुद्धिपत्र और प्रश्नों का स्पष्टीकरण
भारतीय रिज़र्व बैंक, मुद्रा प्रबंध विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई–400 001 ने पात्र संस्थाओं से 12 सितंबर, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के माध्यम से "भारत में मुद्रा प्रबंधन अवसंरचना के आधुनिकीकरण के लिए परामर्श और परियोजना प्रबंधन सेवाओं की खरीद के लिए राष्ट्रीय रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई)" के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया है।
2. उल्लिखित ईओआई अनुसूची के पृष्ठ 8 के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधान https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/Tenders.aspx?Id=7843 को संशोधित किया गया है और संशोधित प्रावधान निम्नानुसार है–
ईओआई के अन्य सभी प्रावधान और शर्तें यथावत हैं।
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक मुद्रा प्रबंध विभाग