जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार
पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन हेतु संपदा विभाग द्वारा 09 अक्टूबर 2024 को 15:00 बजे प्री-सबमिशन बैठक सम्मेलन कक्ष, मुख्य कार्यालय भवन में निम्नलिखित की उपस्थिति में आयोजित की गई थी।
भारतीय रिज़र्व बैंक के लिए:
1. श्री बी कमल नायक, स.म.प्र. (संपदा विभाग)
2. श्री वेंकटेश नायकंटी, स.प्र. (संपदा विभाग)
3. श्री शिवदास राठौड़, स.प्र. (संपदा विभाग)
पैनल में शामिल होने के लिए संभावित आवेदक:
1. सुश्री कांचन गेडाम, मेसर्स. वी. के. एस. ऑर्गनाइजेशन
2. श्री एम.वी. खापेकर, मेसर्स. एस. एम. इलेक्ट्रिकल एंड एंटरप्राइजेज
3. श्री मोहम्मद इरफान, मेसर्स. वतन स्क्रैप ट्रेडर्स
4. श्री प्रांशुल ताहिलानी, मेसर्स. प्राइम कंस्ट्रक्शन्स
संभावित आवेदकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का सार और उस पर बैंक का स्पष्टीकरण इस प्रकार है:
अ. क्र. |
संदेह/प्रश्न |
स्पष्टीकरण |
1 |
पैनल में शामिल होने के लिए दस्तावेज़ जमा करने का तरीका। |
इच्छुक आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों का पूरा सेट (हार्ड कॉपी) क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, संपदा विभाग, मुख्य कार्यालय भवन, पहली मंजिल, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, सिविल लाइन्स, नागपुर-440001 के कार्यालय में 31/10/2024 को शाम 4:00 बजे तक या उससे पहले जमा करना चाहिए। (कृपया पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन दस्तावेज़ का पैरा-7 देखें)। |
2 |
पैनलीकरण प्रक्रिया में किसी और संदेह/प्रश्न के लिए संपर्क विवरण? |
स्पष्टीकरण, यदि कोई चाहिए हो तो, संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुख्य कार्यालय भवन, पहली मंजिल, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, सिविल लाइन्स, नागपुर -440001 से प्राप्त किया जा सकता है। संपर्क व्यक्ति: श्री अभिरूप चौधरी, स.प्र. (टेक-सिविल) - 022-2806 331, श्री रवीन्द्र खंडेलवाल, स.प्र. (टेक-इलेक्ट्रिकल) - 022- 2806 334 और श्री शिवदास राठौड़, स.प्र. – 022 – 2806 332. प्रश्नों के लिए, यदि कोई हो, तो estatenagpur@rbi.org.in पर ईमेल करें। |
3 |
बैंकर के सॉल्वेंसी प्रमाणपत्र पर स्पष्टीकरण। |
आवेदक को आवेदक के बैंकर द्वारा जारी सॉल्वेंसी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना चाहिए, विशेष रूप से पैनलीकरण के प्रयोजन के लिए, संबंधित श्रेणी की ऊपरी सीमा के बराबर राशि के लिए, जिसके लिए पैनलीकरण की मांग की गई है। |
|