निविदा रद्द करना
उपर्युक्त कार्य के लिए निविदा (RBI/DEHRADUN REGIONAL OFFICE/Estate/6/24-25/ET/455) दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि को नीचे उल्लिखित अनुसूची के अनुसार बढ़ाने का निर्णय लिया गया है-
बयाना राशि जमा करने की अंतिम तिथि
दिनांक 11.11.2024 को अपराह्न 02:00 तक
टेंडर दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तिथि
दिनांक 11.11.2024 को अपराह्न 03:00 तक
भाग–I को खोलने की तिथि व समय (टेक्नो वाणिज्यिक बोली) भाग-II (मूल्य बोली) खोलने की तिथि और समय
11.11.2024 को 03:15 अपराह्न निविदा भाग–I खोलने का स्थान: संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून, 248013 भाग-II खोलने की तिथि और समय पात्र विक्रेताओं को बाद में सूचित किया जाएगा।
2. निविदा के अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
महाप्रबंधक प्रभारी भारतीय रिज़र्व बैंक देहरादून