भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै “कोयम्बेडु, चेन्नई – 600 107 में स्थित बैंक के स्टाफ क्वार्टर में विभिन्न ब्लॉकों (3 ब्लॉक) यानी सी-10, सी-13 और सी-14 में सामान्य मरम्मत और बाहरी पुनः पुताई” कार्य के लिए सीमित ई-निविदा (दो भाग) आमंत्रित करता है। निविदा प्रक्रिया केवल एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से ही की जाएगी। सभी इच्छुक बोलीकर्ताओं (₹25 लाख रुपये तक के सामान्य मरम्मत और पुनः पुताई के कार्यों के लिए सूचीबद्ध) निविदा प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एमएसटीसी लिमिटेड में उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
ई-टेंडर का शेड्यूल इस प्रकार है:
a. ई-निविदा नं. |
आरबीआई/चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/26/24-25/ईटी/615 [Repainting of 3 blocks at SAF] |
b. कार्य का विवरण |
कोयम्बेडु, चेन्नई – 600 107 में स्थित बैंक के स्टाफ क्वार्टर में विभिन्न ब्लॉकों (3 ब्लॉक) यानी सी-10, सी-13 और सी-14 में सामान्य मरम्मत और बाहरी पुनः पुताई |
c. निविदा की अनुमानित लागत |
₹24.98 लाख (जीएसटी सहित) |
d. बयाना जमा राशि |
बैंक द्वारा निविदा स्वीकृति पत्र जारी होने के बाद
सफल बोलीदाता को 'अनुबंध राशि' का 2% ईएमडी के रूप में जमा करना होगा। |
e. कार्यनिष्पादकता प्रतिभूति बैंक गारंटी |
स्वीकृत 'अनुबंध मूल्य' का 5%, अनुबंध की पूरी अवधि (डीएलपी सहित) के लिए लागू। (केवल सफल बोलीदाता द्वारा प्रस्तुत किया जाना है)। पीबीजी को एनईएफटी के रूप में भी स्वीकार किया जाएगा। हालांकि, रकम पर ब्याज नहीं दिया जाएगा. |
f. निविदा का प्रकार |
बैंक के अनुमोदित ई-निविदा पोर्टल (ऑनलाइन भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और भाग II - मूल्य बोली) द्वारा (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) |
g. एनआईटी पार्टियों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध की तारीख |
03 दिसंबर, 2024 |
h. ऑनलाइन जमा करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि
https://mstcecommerce.com/eprocn |
24 दिसंबर 2024 को 11:00 बजे |
i. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि। |
03 जनवरी 2025 को 11:00 बजे |
j. निविदा खोलने की तिथि एवं समय |
निविदा का भाग I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) 03 जनवरी 2025 को 11:30 बजे खोला जाएगा। यदि बोलीदाताओं द्वारा कोई विशेष शर्तें नहीं रखी जाती हैं, तो निविदा का भाग II (मूल्य बोली) भी उसके बाद उसी दिन खोला जाएगा अन्यथा भाग II (मूल्य बोली) अगली तारीख पर खोला जाएगा जिसकी सूचना बोलीदाताओं को दी जाएगी। |
k. निविदा की वैधता |
निविदा के भाग-I के खुलने की तिथि से तीन माह। |
l. लेनदेन शुल्क |
एमएसटीसी पोर्टल में सूचित किए अनुसार लेन-देन शुल्क का भुगतान एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में एमएसटीसी पेंमेंट गेटवे/ एनईएफटी/ आरटीजीएस |
m. निविदा आमंत्रित करने वाले प्राधिकारी के कार्मिक के संपर्क विवरण |
1. श्री आर वी शिवा(प्रबंधक-सिविल), 044-2539 9108 (तकनीकी प्रश्नों के लिए) - मेल आईडी: rvshiva@rbi.org.in
2. श्री रोहित माने, सहायक प्रबंधक, नंबर 044-2561 9851, (ई-निविदा प्रश्नों के लिए) - मेल आईडी: rohitmane@rbi.org.in
3. श्री. विल्वनाथन.एम, सहायक, नंबर 044-2539 9258, (ई-निविदा प्रश्नों के लिए) - मेल आईडी: vilva@rbi.org.in |
2. पूर्ण विवरण के लिए कृपया निविदा दस्तावेज तकनीकी-वाणिज्यिक बोली (भाग I) और मूल्य-बोली (भाग II) देखें। इसके अलावा शुद्धिपत्र / परिशिष्ट, यदि कोई हो, को बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर 'निविदाएं' लिंक के तहत और https://www.mstcecommerce.com/eprocn पर होस्ट किया जाएगा। बैंक न्यूनतम निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी एक या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।
नोट: यह नोटिस केवल सूचनार्थ प्रकाशित किया जा रहा है और इस सीमित निविदा में कोट करने का खुला आमंत्रण नहीं है। इस निविदा में सहभागिता आमंत्रण से ही की जा सकती है और यह चयनित खरीदार संस्था के सूचीबद्ध संविदाकारों तक सीमित है। अनपेक्षित प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जा सकता है। तथापि, जो संविदाकार ऐसी निविदाओं में भाग लेना चाहते हैं वे भविष्य में प्रक्रियानुसार आरबीआई के पास सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक
चेन्नै |