(आरबीआई/बेलापुर क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/1/25-26/ईटी/18[एसबीएस क्षेत्र-बेलापुर का नवीनीकरण])
उपर्युक्त निविदा के लिए बोली-पूर्व बैठक 07 अप्रैल 2025 को 15:00 बजे आयोजित की गई। एक फर्म ने बोली-पूर्व बैठक में भाग लिया। प्रतिभागियों की सूची अनुलग्नक-I में दी गई है।
2. एजीएम (एस्टेट) ने अपने उद्घाटन भाषण में फर्मों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और फोरम को उपर्युक्त निविदा के कार्य के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात् फर्मों के प्रश्नों पर विचार-विमर्श किया गया
3. फर्म-वार प्रश्नों को निम्नानुसार स्पष्ट किया गया था:
4. बोली पूर्व बैठक/शुद्धिपत्र के ये कार्यवृत्त बोली दस्तावेज और करार/अनुबंध का हिस्सा होंगे।
5. निविदा/बोली दस्तावेज के नियम, शर्तें और विनिर्देश तब तक समान रहेंगे जब तक कि इस शुद्धिपत्र में अन्यथा न कहा गया हो/स्पष्ट न किया गया हो।
6. उपरोक्त स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं के लिए सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए जारी किए जाते हैं।
7. फर्म द्वारा बोली प्रस्तुत करना निविदा/बोली दस्तावेज और ऊपर दिए गए संशोधनों/स्पष्टीकरणों के अनुरूप माना जाएगा।
अनुलग्नक-I
सहभागियों की सूची: