जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक मई 30, 2025
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक मई 23, 2025 ‘भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ के मुख्य कार्यालय भवन स्थित सीसीटीवी सर्वर कक्ष हेतु 2 x 3.5 टन के पृसीशन एसी इकाइयों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग का कार्य‘ हेतु संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ द्वारा, पात्र और इच्छुक फर्मों से ई-निविदा आमंत्रित की गई थी। उक्त कार्य हेतु ई-निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक थी।
2. इस संबंध में, नीचे उल्लिखित कार्यक्रम के अनुसार बोली प्रस्तुत करने की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
क्र. सं. |
विवरण |
संशोधित तिथि एवं समय |
1. |
बयाना राशि जमा करने की अंतिम तिथि |
22 मई 2025 |
2. |
तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने की अंतिम तिथि और समय |
23 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक |
3. |
भाग-I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) खोलने की तिथि और समय
भाग-II (मूल्य बोली) खोलने की तिथि और समय |
23 मई 2025 को अप्राह्न 03:00 बजे
भाग I में प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ों की समीक्षा के बाद में भाग II केवल उन्हीं बोलीदाताओं का खोला जाएगा, जिनके भाग-I के साथ प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ों की जांच के पश्चात पात्र पाया जाएगा। जिसकी सूचना पात्र बोलीदाताओं को ईमेल/पत्र के माध्यम से अलग से दी जाएगी। |
3. निविदा दस्तावेज़ में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इस ई-निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/ शुद्धिपत्र/ स्पष्टीकरण बैंक की वेबसाइट एवं एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
4. बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़
|