ई-निविदा: RBI/Hyderabad Regional Office/HRMD/1/25-26/ET/28
हमारे उक्त विषय के ई-निविदा का संदर्भ लें जो वेबसाइट पर निविदा लिंक में (www.rbi.org.in) पर 11 अप्रैल, 2025 को जारी किया गया था।
2. इस विषय मे सूचित किया जाता है कि बोलियों के जमा करने की अंतिम तिथि को 25 मई, 2025 को शाम 05:00 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
3. निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें एवं तकनीकी निर्देश अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक हैदराबाद