शुद्धिपत्र सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) पर ई-टेंडरिंग के माध्यम से पात्र बोलीदाताओं से निम्नलिखित परियोजना के लिए खुली निविदा बोलियां आमंत्रित करता है:
“आईएसओ 27001:2022 प्रमाणन - सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए एनआईएसटी सीएसएफ 2.0 की बेंचमार्किंग और निगरानी” (आरबीआई/डीआईटी-सीओ केंद्रीय कार्यालय विभाग/अन्य/2/25-26/ईटी/112[आईएसओ और एनआईएसटी आरएफपी)।
बोलीदाता निम्नलिखित कदम उठाएं :
क. बोलीदाता को एमएसटीसी वेबसाइट (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा। विक्रेता पंजीकरण मैनुअल एमएसटीसी वेबसाइट पर मौजूद है। बोलीदाता के पास हस्ताक्षर और एन्क्रिप्शन अधिकारों के साथ वैध क्लास III डिजिटल प्रमाणपत्र होना चाहिए। बोलीदाताओं से अनुरोध है कि वे पहले से ही यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास पहले से ही यह उपलब्ध हो । बोली लगाने के उद्देश्य से किसी भी सहायता के लिए, बोलीदाता सीधे एमएसटीसी ई प्रोक्योरमेंट टीम (श्री तन्मय सरकार, उप प्रबंधक, एमएसटीसी, +91-8349894664/022-22872011) से संपर्क कर सकते हैं।
ख. सफल पंजीकरण के पश्चात, बोलीदाता आरएफपी दस्तावेज़ और संबंधित अनुलग्नकों को देख पाएंगे।
ग. बोलीदाता उपर्युक्त एमएसटीसी पोर्टल पर अपनी संबंधित बोलियां अपलोड कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बोलीदाता केवल अपनी बोलियां ही देख और अभिगम कर पाएंगे।
घ. एमएसटीसी वेबसाइट पर बोली जमा करने की अंतिम तिथि 02 जून, 2025 (सोमवार), 15:00 बजे तक है।
ङ. बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी बोलियों को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है।
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग |