बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त शुद्धिपत्र
E-tender no: RBI/Guwahati/HRMD/3/25-26/ET/152
भारतीय रिजर्व बैंक, गुवाहाटी, (जिसे आगे "बैंक" कहा जाएगा) सक्षम रसायनज्ञों / स्टॉकिस्टों / दवा विक्रेताओं (जिसे आगे ‘विक्रेता’ कहा जाएगा) से 01 जुलाई 2025 से 31 मार्च 2026 के अवधी के लिए बैंक की औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर असम राज्य में निवास करने वाले सेवारत/सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके पात्र आश्रितों के लिए दवाओं की डोरस्टेप डिलिवरी और गुवाहाटी की औषधालय को दवाओं औषधियों की आपूर्ति लिए दो बोली प्रणाली (तकनीकी और वित्तीय बोली) के तहत ई-निविदा आमंत्रित करता है। अनुबंध के दौरान अनुमानित खरीद मूल्य ₹1,50,00,000/- (एक करोड़ पचास लाख रुपये) है।
2. निविदा एमेसटीसी लिमिटेड के ई-टेंडरिंग पोर्टल के माध्यम से की जाएगी| ई-निविदा 30 मई 2025 को सुबह 11:00 बजे से RBI वेबसाइट www.rbi.org.in और MSTC ई-पोर्टल https://mstcecommerce.com/eprocn पर देखने/डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। विक्रेताओं को आवश्यक संलग्नकों के साथ विधिवत पूरा किया गया आवेदन पत्र 20 जून 2025 को सुबह 11:00 बजे या उससे पहले MSTC वेबसाइट पर अपलोड करने चाहिए| विक्रेताओं को निविदा दस्तावेज में निर्धारित अनुसार ₹3,00,000/- (केवल तीन लाख रुपये रुपये) का ईएमडी के साथ निविदा प्रस्ताव जमा करना होगा। तकनीकी बोली 20 जून 2025 को शाम 3:00 बजे RBI, गुवाहाटी में इलेक्ट्रॉनिकली खोली जाएगी। केवल उन विक्रेताओं की वित्तीय बोली खोली जाएगी जिन्हें उनके भाग I दस्तावेजों के मूल्यांकन के आधार पर योग्य पाया गया है, जिनकी सूचना योग्य विक्रेताओं को बाद में दी जाएगी।
3. यदि उपरोक्त निर्दिष्ट किसी भी दिन को छुट्टी घोषित किया जाता है, तो अगला कार्य दिवस यहां उल्लिखित संबंधित उद्देश्यों के लिए प्रभावी हो जाएगा।
4. इस निविदा से संबंधित कोई भी संशोधन / सुधार / स्पष्टता केवल वेबसाइट / ई-पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। निविदाकार को ऊपर दी गई वेबसाइट / ई-पोर्टल पर किसी भी संशोधन / सुधार / स्पष्टता के लिए नियमित रूप से जांच करनी चाहिए और उसी की सत्यापन के बाद बोलियाँ प्रस्तुत करनी चाहिए।
5. बैंक किसी भी या सभी निविदाओं को बिना किसी कारण बताए खारिज करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
उत्तरपूर्वी राज्य
स्थान: गुवाहाटी
तिथि: 30 मई 2025 |