शुद्धिपत्र – दिनांक 17 जून 2025
शुद्धिपत्र – दिनांक 13 जून 2025 (आरबीआई/दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/1/25-26/ईटी/139)
1. भारतीय रिज़र्व बैंक, नई दिल्ली (जिसे आगे “बैंक” कहा जाएगा) पात्र और इच्छुक कंपनियों/एजेंसियों/फर्मों से “आरबीआई कॉलोनी, रवींद्र नगर, नई दिल्ली में फ्लैट नंबर डी1/55 में फ्लोरिंग और किचन के नवीनीकरण” के लिए ई-निविदा आमंत्रित करता है। निर्धारित संविदात्मक दायित्वों के अनुसार, कार्य पूरा करने का समय कार्य सौंपे जाने के 10वें दिन से 30 दिन होगा। कीमतों के साथ निविदा, भाग-I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) के खुलने की तारीख से 45 दिनों की अवधि के लिए शुरू में वैध रहेगी। निविदा की अनुमानित लागत ₹12.23 लाख/- (बारह लाख तेईस हज़ार रुपये मात्र) है।
2. यह एक सीमित निविदा है और केवल वे फर्में ही निविदा प्रक्रिया में भाग ले पाएंगी जो आरबीआई, नई दिल्ली द्वारा सूचीबद्ध हैं और एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकृत हैं। निविदा दस्तावेज देखने/डाउनलोड करने के लिए 29 मई 2025 को शाम 06:00 बजे से वेबसाइट www.mstcecommerce.com/eprocn/ और वेबसाइट https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewTenders.aspx पर उपलब्ध होंगे।
3. निविदा के भाग-I में प्रस्तावित कार्य के लिए बैंक की मानक तकनीकी और वाणिज्यिक शर्तें शामिल होंगी, जिन पर बोलीदाताओं को सहमत होना होगा। निविदा के भाग-II (मूल्य बोली) में बैंक की आवश्यक मात्रा/सेवाओं की अनुसूची होगी तथा बोलीदाताओं की मूल्य बोली केवल एमएसटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत की जाएगी।
4. विधिवत भरे गए निविदा दस्तावेज एमएसटीसी वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर अपलोड किए जाएंगे।
निविदा की समय-सीमा और अन्य विवरण इस प्रकार हैं:
क) |
ई-निविदा संख्या |
आरबीआई/दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/1/25-26/ईटी/139 |
ख) |
कार्य का नाम |
“आरबीआई कॉलोनी, रवींद्र नगर, नई दिल्ली में फ्लैट नंबर डी1/55 में फ्लोरिंग और किचन का नवीनीकरण” |
ग) |
निविदा का तरीका |
ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम
(जिसमें भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और भाग II - मूल्य बोली शामिल है) निविदा केवल एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) के माध्यम से की जाएगी। |
घ) |
अनुमानित लागत |
जीएसटी सहित ₹12.23 लाख (बारह लाख तेईस हजार रुपये मात्र) |
ङ) |
बयाना जमा राशि |
शून्य |
च) |
वह तारीख जब पक्षों के लिए एनआईटी डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध होगी |
29 मई 2025, शाम 06:00 बजे से |
छ) |
https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर ई-निविदा (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली) ऑनलाइन प्रस्तुत करने की तारीख |
30 मई 2025, दोपहर 02:00 बजे से |
ज) |
ई-निविदा (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली) ऑनलाइन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख |
13 जून 2025, दोपहर 03:00 बजे |
झ) |
क. भाग-I अर्थात तकनीकी-वाणिज्यिक बोली खुलने की तारीख एवं समय
ख. भाग II अर्थात मूल्य बोली खुलने की तारीख
टिप्पणी: निविदा उन बोलीदाताओं के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जाएगी जो उपस्थित होना चाहते हैं। |
क. 13 जून 2025, दोपहर 04:00 बजे
ख. इसे अगली तारीख पर खोला जाएगा और योग्य बोलीदाताओं को ई-मेल के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी। |
ञ) |
लेनदेन शुल्क |
एमएसटीसी द्वारा चार्ज किया जाएगा। एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में एमएसटीसी भुगतान गेटवे/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से लेनदेन शुल्क का भुगतान |
टिप्पणी: यह नोटिस केवल सूचना के लिए प्रकाशित की जा रही है और यह इस सीमित निविदा में बोली लगाने के लिए खुला आमंत्रण नहीं है। इस निविदा में भागीदारी केवल आमंत्रण द्वारा है और चयनित खरीद इकाई के सूचीबद्ध संविदाकारों तक सीमित है। अवांछित प्रस्तावों को अनदेखा किया जा सकता है। हालांकि, जो संविदाकार भविष्य में ऐसी निविदाओं में भाग लेना चाहते हैं, वे प्रक्रिया के अनुसार आरबीआई के पास सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
5. बैंक सबसे कम कीमत वाली निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
नई दिल्ली |