जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार
भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै के “मुख्य कार्यालय भवन, चेन्नई - 600 001 में चौथी मंजिल पर शौचालयों का नवीनीकरण” कार्य के लिए सीमित ई-निविदा (दो भाग) आमंत्रित करता है। निविदा प्रक्रिया केवल एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से ही की जाएगी। सभी इच्छुक बोलीकर्ताओं (₹10 लाख रुपये तक की सिविल, इंटीरियर, फैब्रिकेशन, पेंटिंग के लिए सूचीबद्ध) को निविदा प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एमएसटीसी लिमिटेड में उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
ई-टेंडर का शेड्यूल इस प्रकार है:
a. ई-निविदा नं. |
RBI/Chennai Regional office/Estate/13/25-26/ET/153 [Toilet renovn-4th Flr-MOP] |
b. कार्य का विवरण |
मुख्य कार्यालय भवन, चेन्नई - 600 001 में चौथी मंजिल पर शौचालयों का नवीनीकरण |
c. निविदा की अनुमानित लागत |
₹6.29 लाख (जीएसटी सहित) |
d. बयाना जमा राशि |
एन.ए. (लागू नहीं) |
e. निविदा का प्रकार |
बैंक के अनुमोदित ई-निविदा पोर्टल (ऑनलाइन भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और भाग II - मूल्य बोली) (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) द्वारा |
f. एनआईटी पार्टियों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध की तारीख |
30 मई 2025 से आगे |
g. ऑनलाइन जमा करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि https://mstcecommerce.com/eprocn |
20 जून 2025 को 11:00 बजे |
h. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि। |
30 जून 2025 को 11:00 बजे |
i. निविदा खोलने की तिथि एवं समय |
निविदा का भाग I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) 30 जून 2025 को 14:30 बजे खोला जाएगा। यदि बोलीदाताओं द्वारा कोई विशेष शर्तें नहीं रखी जाती हैं, तो निविदा का भाग II (मूल्य बोली) भी उसके बाद उसी दिन खोला जाएगा अन्यथा भाग II (मूल्य बोली) अगली तारीख पर खोला जाएगा जिसकी सूचना बोलीदाताओं को दी जाएगी। |
j. निविदा की वैधता |
निविदा के भाग-I के खुलने की तिथि से तीन माह। |
k. लेनदेन शुल्क |
एमएसटीसी पोर्टल में सूचित किए अनुसार लेन-देन शुल्क का भुगतान एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में एमएसटीसी पेंमेंट गेटवे/ एनईएफटी/ आरटीजीएस |
l. निविदा आमंत्रित करने वाले प्राधिकारी के कार्मिक के संपर्क विवरण |
1. श्रीमती संघमित्रा पुरकायस्थ, स.म.प्र. (तक-सिविल), 044-2539 9135 (तकनीकी प्रश्नों के लिए) psanghamitra@rbi.org.in
2. श्री क्षितिज दहाट, सहायक प्रबंधक, नंबर 044-2539 9066, (ई-निविदा प्रश्नों के लिए) - मेल आईडी: kgdahat@rbi.org.in
3. श्री. चिन्नादुरई, सहायक, नंबर 044-2539 9744, (ई-निविदा प्रश्नों के लिए) - मेल आईडी: chinnadurais@rbi.org.in |
2. पूर्ण विवरण के लिए कृपया निविदा दस्तावेज तकनीकी-वाणिज्यिक बोली (भाग I) और मूल्य-बोली (भाग II) देखें। इसके अलावा शुद्धिपत्र / परिशिष्ट, यदि कोई हो, को बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर 'निविदाएं' लिंक के तहत और https://www.mstcecommerce.com/eprocn पर होस्ट किया जाएगा। बैंक न्यूनतम निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी एक या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।
नोट: यह नोटिस केवल सूचनार्थ प्रकाशित किया जा रहा है और इस सीमित निविदा में कोट करने का खुला आमंत्रण नहीं है। इस निविदा में सहभागिता आमंत्रण से ही की जा सकती है और यह चयनित खरीदार संस्था के सूचीबद्ध संविदाकारों तक सीमित है। अनपेक्षित प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जा सकता है। तथापि, जो संविदाकार ऐसी निविदाओं में भाग लेना चाहते हैं वे भविष्य में प्रक्रियानुसार आरबीआई के पास सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक
चेन्नै |