भारतीय रिज़र्व बैंक, शिमला के कार्यालय परिसर में मानवशक्ति (ड्राइवर) की सेवाएं प्रदान करने के लिए मुहरबंद आवेदन आमंत्रित करता है। कार्यों की अनुमानित लागत ₹2.75 लाख तक है।
इच्छुक आपूर्तिकर्ता/ठेकेदार 'निविदाएं' लिंक के अंतर्गत बैंक की वेबसाइट 'www.rbi.org.in' से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं या सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, मैन मार्केट, कसूमपती शिमला 171009 से 13 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 तक किसी भी कार्य दिवस पर 1100 बजे से 1600 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदकों को भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ "भारतीय रिज़र्व बैंक, शिमला के कार्यालय परिसर में मानवशक्ति (ड्राइवर) की सेवाएं प्रदान करने के लिए निविदा" लिख कर सीलबंद लिफाफे में क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, मैन मार्केट, कसूमपती शिमला 171009 को 04 जुलाई 2025 को 1800 बजे या उससे पहले जमा करना होगा।
बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
शिमला
शिमला
13 जून 2025 |