जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार – दिनांक 03 जुलाई 2025
उपर्युक्त विषयांकित E-Tender No- RBI/Jammu Regional office/Estate/2/25-26/ET/167 का संदर्भ लें, जिसे दिनांक 04 जून 2025 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के “निविदाएं” लिंक के अंतर्गत अपलोड/जारी किया गया था।
2. इस संबंध में सूचित किया जाता है कि बोलि प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर दिनांक 02 जुलाई 2025 को 1500 बजे तक कर दिया गया है।
3. निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक