ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (191.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
उपर्युक्त कार्य के लिए बोली-पूर्व बैठक संपदा विभाग द्वारा मुख्य कार्यालय भवन के सम्मेलन कक्ष में 20 जून 2025 को प्रातः 11:00 बजे निम्नलिखित की उपस्थिति में आयोजित की गई:
भारतीय रिज़र्व बैंक के लिए:
-
श्री बा कमल नायक, सहायक महाप्रबंधक (संपदा)
-
श्री आर के खंडेलवाल, सहायक प्रबन्धक (तक.-विद्युत)
-
श्री पलाश चौरसिया, सहायक प्रबन्धक (संपदा)
-
श्री ईशान जमजारे, सहायक (संपदा)
निविदाकर्ता:
-
श्री माइकल फ्रांसिस, मेसर्स सिमी इलेक्ट्रॉनिक्स
-
श्री मनोज झा, मेसर्स की कम्प्यूटर्स
संभावित बोलीदाताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों और उस पर बैंक के स्पष्टीकरण का सार इस प्रकार है:
प्रश्न: क्या बैटरी बैंक का रैक अग्निरोधक होना चाहिए?
स्पष्टीकरण: हां, रैक और बैटरी बैंक दोनों अग्निरोधी सामग्री से बने होने चाहिए। |
|