(E-Tender No. RBI/Jaipur Regional office/HRMD/2/25-26/ET/164)
कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की वेबसाइट (www.rbi.org.in) के माध्यम से प्रकाशित उपरोक्त कार्य के लिए निविदा दस्तावेज़ का संदर्भ लें। यह ध्यान दिया जा सकता है कि बिड जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून 2025 को 23:00 बजे तक थी।
2. इस संबंध में, बिड जमा करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई 2025 को 23:00 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
3. निविदा दस्तावेज़ में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
4. इस निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण केवल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
5. बैंक न्यूनतम बिड स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी या सभी निविदाओं को बिना कोई कारण बताए अस्वीकार करने का अधिकार बैंक सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर