शुद्धिपत्र
उक्त निविदा के लिए बोली-पूर्व बैठक 20 जून 2025 को प्रातः 11.30 बजे संपदा कार्यालय, एमआरओ में आयोजित की गई थी। बैठक में एक फर्म ने भाग लिया था। प्रतिभागियों की सूची अनुलग्नक में दी गई है।
2. विक्रेता द्वारा उठाए गए प्रश्नों के संबंध में बैंक का स्पष्टीकरण नीचे दिया गया है:
3. क) बोली-पूर्व बैठक के ये कार्यवृत्त निविदा का हिस्सा होंगे। इसलिए, निविदाकर्ताओं द्वारा निविदा के साथ ही इसे एमएसटीसी पर हस्ताक्षरित करके अपलोड किया जाएगा।
ख) निविदा दस्तावेज के शेष नियम एवं शर्तें एवं विनिर्देशन पूर्ववत बने रहेंगे।
ग) फर्म द्वारा बोली प्रस्तुत करना बोली दस्तावेज और बोली-पूर्व बैठक के विवरण के अनुरूप माना जाएगा।
अनुलग्नक
20 जून 2025 को आयोजित बोली-पूर्व बैठक के प्रतिभागी
ए) बैठक में भाग लेने वाले बैंक अधिकारियों की सूची:
बी) भाग लेने वाली फर्मों के प्रतिनिधियों की सूची: