बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत 1. यह एक सीमित निविदा पूछताछ है। केवल वे बोलीदाता/विक्रेता जो लिए भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल के साथ विक्रेता के रूप में सूचीबद्ध हैं, इस निविदा में भाग लेने के पात्र हैं। बोलीदाताओं को सूचित किया जाता है कि निविदा में भाग लेने से पूर्व अपनी पात्रता के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल से जानकारी प्राप्त कर लें। कार्य पर ₹3,22,920/- (जीएसटी सहित) की लागत आने का अनुमान है और इसे 20 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है।
2. निविदा दस्तावेज़, बैंक के मुख्य कार्यालय भवन स्थित 5 वीं मंजिल, संपदा विभाग में 29/11/2023 से 05/12/2023 तक कार्यालय समय के दौरान बिनमूल्य उपलब्ध रहेंगे |
3. विधिवत भरी हुई निविदा दस्तावेज़ (Techno-commercial) एक अलग मुहरबंद लिफाफे मे सुश्री रेखा चंदनावेली, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, होशंगाबाद रोड, भोपाल को संबोधित करते हुए 13/12/2023 के अपराह्न 2.00 बजे तक प्रस्तुत करनी होगी । मुहरबंद कवर पर “मुख्य कार्यालय भवन, आरबीआई भोपाल में सीवीपीएस कक्ष में फाल्स फ़्लोरिंग टाइल्स के मौजूदा ढांचे की मरम्मत और नए फाल्स फ़्लोरिंग टाइल्स की आपूर्ति “ साफ अक्षरों में लिखा जाना है ।
4. निविदा दस्तावेज़ को भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय, भोपाल के स्वागत काउंटर पर रखे कोटेशन/निविदा बॉक्स में जमा करे.
5. निविदा दस्तावेज़ (Technical Bid) 13/12/2023 को अपराह्न 3.00 बजे निविदा फर्म कर्ताओं के प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। यदि कोई भी निविदाकर्ता निविदा के भाग I में कोई शर्त नहीं रखता है तो निविदा का भाग II उसी दिन खोला जाएगा।
6. कृपया नोट करें कि निविदा दस्तावेज़ के सभी पृष्ठों पर आपके हस्ताक्षर एवं मुहर लगाई जानी चाहिए। सभी आंकडे स्पष्ट रुप से अंकों तथा अक्षरों में लिखे जाने चाहिए। निविदा दस्तावेज़ भरते समय कृपया अलग-अलग प्रकार की स्याही, भिन्न भिन्न व्यक्तियों के हस्ताक्षर उपरिलेखन (ओवरराइटिंग) कांट-छांट, सुधार, अतिरिक्त नोटिंग इत्यादि न करें, जिससे निविदा को अस्वीकार किया जा सकेगा ।
7. बैंक न्यूनतम मूल्य का निविदा स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है तथा बैंक कोई कारण दिए बिना कोई भी निविदा पूर्णत: या उसका कोई भी हिस्सा स्वीकार करने या सभी निविदा दस्तावेज़ को अस्वीकार करने का अपना हक सुरक्षित रखता है ।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
भोपाल
ऑफलाइन निविदा नोटिस
भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल उपरोक्त कार्य के लिए पात्र और इच्छुक ठेकेदारों से मुहरबंद निविदा आमंत्रित करता है। इस कार्य पर ₹3,22,920/- (जीएसटी सहित) खर्च होने का अनुमान है।
2. निविदा फॉर्म 29 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक संपदा विभाग, 5वीं मंजिल, बैंक के मुख्य कार्यालय भवन में निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।
3. उपर्युक्त कार्य हेतु सारणी नीचे दी गई है:
निविदा दस्तावेज़ जारी करना |
29/11/2023 को 12:00 बजे से |
निविदा दस्तावेज जारी करने की अंतिम तिथि |
05/12/2023 को 17:00 बजे तक |
निविदा दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तिथि |
13/12/2023 को 14:00 बजे तक |
प्री-बिड मीटिंग की तिथि और समय |
06/12/2023 को 11:00 बजे से |
भाग-I एवं भाग-II खुलने की तिथि और समय |
13/12/2023 को 15:00 बजे |
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
भोपाल
|