निविदा रद्द करना
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त दिनांक 04 नवंबर 2024
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 25 अक्तूबर 2024
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त दिनांक 07 अक्तूबर 2024
शुद्धिपत्र
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 24 सितंबर 2024
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 18 सितंबर 2024
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 11 सितंबर 2024
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 26 अगस्त 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल में ध्वनिक बाड़े के साथ 62.5 केवीए डीजल जेनरेटर सेट की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए ई-निविदा आमंत्रित करता है। निविदा एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://mstcecommerce.com/eprocn/) के माध्यम से की जाएगी। निविदा अनुसूची निम्नवत है:
निविदा अनुसूची (एसओटी)
a. ई-निविदा का नाम |
भारतीय रिजर्व बैंक, आइजोल में ध्वनिक बाड़े के साथ 62.5 केवीए डीजल जेनरेटर सेट की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग |
b. ई-निविदा सं: |
RBI/AIZAWL/HRMD/1/24-25/ET/124 |
c. अनुमानित लागत |
₹9.50 लाख (जीएसटी सहित) |
d. निविदा पद्धति |
ई-खरीद प्रणाली ऑनलाइन भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और भाग II - मूल्य बोली (www.mstcecommerce.com/eprocn/) के माध्यम से |
e. एनआईटी की तिथि पार्टियों के डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध
|
जुलाई 15, 2024 अपराह्न 2:00 बजे से |
f. बोली-पूर्व बैठक (ऑफ लाइन) |
आरबीआई, आइज़ोल के सम्मेलन कक्ष में दिनांक अगस्त 12, 2024 को पूर्वह्न 11:00 बजे से |
g. बयाना जमा राशि |
₹19,000/- एनईएफटी अंतरण के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए
खाता संख्या- 186003001
IFSC – RBIS0AZPA01 (IFS कोड में पाँचवाँ और दसवाँ अंक शून्य है)
अथवा किसी अनुसूचित बैंक द्वारा जारी अपरिवर्तनीय बैंक गारंटी के रूप में बैंक के मानक प्रोफार्मा में जो निविदा-फॉर्म में उपलब्ध है, के साथ प्रथम तल, भारतीय रिज़र्व बैंक, घर सं - टी 30, वीजेड बिल्डिंग थाकथिहङ्ग वेंग, आइजोल - 796005 में जमा करना होगा।
दिनांक अगस्त 26, 2024 अपराह्न 2:00 बजे तक
उद्यम पंजीकरण संख्या (उद्योग आधार ज्ञापन संख्या) वाले सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) को, यद्यपि वह किसी भी श्रेणी का हो, बयाना जमा राशि की आवश्यकता से छूट दी जाएगी।
|
h. ऑनलाइन तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर ई-निविदा शुरू होने की तिथि |
दिनांक जुलाई 15, 2024 को अपराह्न 2:00 बजे से |
i. ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि |
दिनांक अगस्त 26, 2024 को अपराह्न 2:00 बजे तक |
j. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि |
दिनांक अगस्त 26, 2024 को अपराह्न 2:00 बजे तक |
k. ई-निविदा के भाग I के खुलने की तिथि और समय |
दिनांक अगस्त 26, 2024 को अपराह्न 3:00 बजे |
l. भाग-II (वित्तीय बोली) खोलने की तिथि और समय |
वित्तीय बोली खोलने की सूचना अलग से दी जाएगी। |
m. लेनदेन शुल्क |
एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में एमएसटीसी पेमेंट गेटवे/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से या मेसर्स एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा सूचना के अनुसार भुगतान किया जाना है। |
आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को अपनी अपेक्षित पात्रता के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर बैंक को संतुष्ट करना होगा, तथा ऐसा करने में असफल रहने की स्थिति में बैंक के समक्ष उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार करने का अधिकार होगा।
बैंक न्यूनतम निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है तथा किसी भी निविदा को पूर्णतः या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार रखता है तथा बिना कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार रखता है।
यदि इस निविदा के संबंध में भविष्य में कोई संशोधन/शुद्धिपत्र जारी किया जाएगा तो उसे केवल आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
महाप्रबंधक और प्रभारी अधिकारी
भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल |