जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार
प्री-सबमिशन मीटिंग के कार्यवृत्त अनुशेष - पूर्व प्रस्तुतीकरण बैठक की सूचना
भारतीय रिज़र्व बैंक, सम्पदा विभाग, नागपुर अपने नागपुर स्थित कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों के लिए, ₹50.00 लाख रुपये तक की अनुमानित कार्य लागत तक के विभिन्न श्रेणियों में, सिविल / सेनिटरी प्लम्बिंग / वॉटर प्रूफिंग / फ़र्निचर / फिक्सचर्स / इलैक्ट्रिकल कार्यो, वास्तु और संरचनात्मक सेवाएं इत्यादि विभिन्न कार्यो के निष्पादन / आपूर्ति / मरम्मत / रख-रखाव करने वाले संविदाकारो के रुप में ऐसे ठेकेदारों / आपूर्तिकर्ता / व्यवसाय-प्रतिष्ठान जो सरकारी / अर्ध सरकारी उपक्रम / बैंको और वित्तीय संस्थानों आदि के साथ पंजीकृत है, उनको पैनल में रखने के लिए उनसे मुहरबंद आवेदन पत्र आमंत्रित करता है।
इच्छुक संविदाकार संपूर्ण ब्योरा पाने के लिए और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.rbi.org.in को भी देख सकते है। पहले से ही पॅनलीक्रुत संविदाकार जिनकी प्रविष्टि नवंबर-2024 में समाप्त हो जाएगी, उन्हें भी नए सिरे से आवेदन करना अपेक्षित है। विधिवत भरे गए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 शाम 4:00 बजे तक है।
बैंक के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी अथवा सभी आवेदन पत्रों / निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक
नागपुर |