बोली पूर्व बैठक का कार्यवृत्त
रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय, निविदा की अनुसूची (एसओटी) के अनुसार, "रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय (आरबीएससी) चेन्नई - 600 018 में फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी सेवाएं प्रदान करने के लिए विक्रेता को पैनल सूची में शामिल करने के कार्य” के लिए दो-भाग प्रणाली (भाग I और भाग II - मूल्य बोली) के तहत ई-निविदाएं आमंत्रित करता है। एमएसटीसी लिमिटेड (http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के ई-टेंडरिंग पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित की जाएगी।
कार्य की अनुमानित लागत ₹10 लाख है। प्रारंभत: यह कार्य 01, अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक की अवधि के लिए दिया जाएगा और निविदा दस्तावेज में यथा लागू और विनिर्दिष्ट किए अनुसार नवीकरणीय होगा।
निविदा की अनुसूची (एसओटी):
a. ई-निविदा सं. |
आरबीआई/आरबीएससी/मसप्रवी/2/24-25/ईटी/621 |
b. निविदा का नाम |
"रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय, सं.359, अण्णा सालै, तेनाम्पेट, चेन्नई - 600 018 में फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी सेवाएं प्रदान करने के लिए विक्रेता को पैनल सूची में शामिल करने के कार्य” |
c. निविदा का माध्यम |
ई-खरीदारी प्रणाली
ऑनलाइन भाग - । - पूर्व-अर्हता मानदंड और तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और भाग - ।। - मूल्यगत बोली www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के माध्यम से। |
d. एनआईटी डाउनलोड करने की तारीख |
बुधवार, 04 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11.00 बजे से |
e. प्रारंभिक जमा राशि |
उद्यम पंजीकरण संख्या (उद्योग आधार ज्ञापन संख्या) वाले एमएसई को छोड़कर प्रत्येक बोलीदाता द्वारा 20,000/- रुपये (केवल बीस हजार रुपये) जमा किया जाएगा। |
f. बोली पूर्व बैठक |
मगलवार, 10 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11.30 बजे (स्थान: सम्मेलन कक्ष, आरबीएससी) |
g. कार्य की अनुमानित लागत |
₹10 लाख प्रत्येक वर्ष (यह अनुमान पिछले दो वर्षों के दौरान किए गए खर्च के औसत पर आधारित है।) |
h. ईएमडी राशि जमा करने की अंतिम तारीख |
गुरूवार, 02 जनवरी 2025, दोपहर 02.00 बजे तक |
i. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली के ऑनलाइन ई-टेंडर प्रस्तुत की प्रारंभिक तिथि और लिंक www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi |
गुरूवार, 12 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2.00 बजे |
j. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली ऑनलाइन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि |
गुरूवार, 02 जनवरी 2025, दोपहर 02.00 बजे तक |
k. निविदा भाग - । खालेने की तारीख / समय / स्थान |
गुरूवार, 02 जनवरी 2025, अपराह्न 3.00 बजे, रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय में
(भाग - । के मूल्यांकन के बाद भाग - ।। खोली जाएगी। भाग-।। खोलने से संबंधित सूचना, केवल पात्र बोलीदाताओं को दी जाएगी) |
निविदा दस्तावेज को आरबीआई की वेबसाइट www.website.rbi.org.in और www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi से डाउनलोड किया जा सकता है। इस टेंडर के संबंध में कोई भी संशोधन / शुद्धिपत्र / स्प्ष्टीकरण केवल वेबसाइट / ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। निविदाकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे बोली प्रस्तुत करने से पहले किसी भी संशोधन / शुद्धीपत्र / स्पष्टीकरण के लिए उपर्युक्त वेबसाइट / ई-पोर्टल को देखें। महाविद्यालय के पास कोई भी कारण बताए बिना किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।
मुख्य महाप्रबंधक / प्रधानाचार्य
रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय
359, अण्णा सालै, तेनांपेट, चेन्नै |