|
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक जून 12, 2025
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक जून 09, 2025
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त
भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल में रखरखाव, हाउसकीपिंग और सफाई स्टाफ की सेवाएं प्रदान करने के लिए के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक, आइजोल ई-निविदा मोड द्वारा दो-भाग की निविदा आमंत्रित करता है। निविदा एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) के माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक कंपनियों/एजेंसियों/फर्मों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के साथ स्वयं को पंजीकृत करना होगा। निविदा अनुसूची निम्नवत है:
| a. |
ई-निविदा सं |
RBI/AIZAWL/HRMD/2/25-26/ET/86 |
| b. |
कार्य का नाम |
भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल में रखरखाव, हाउसकीपिंग और सफाई स्टाफ की सेवाएं प्रदान करने के लिए। |
| c. |
कार्य का अनुमानित लागत |
Rs. 15.00 लाख (जीएसटी सहित) |
| d. |
निविदा पद्धति |
ई-खरीद प्रणाली
(तकनीकी और वाणिज्यिक बोली (भाग-I) और मूल्य बोली (भाग-II)) एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) के माध्यम से; |
| e. |
एनआईटी की तिथि पार्टियों के डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध |
मई 13, 2025 को 17:00 बजे से |
| f. |
बयाना जमा राशि (ईएमडी) |
₹30,000/- (रुपए तीस हजार मात्र) एनईएफटी अंतरण के माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल में जमा किया जाना चाहिए: खाता संख्या - 186003001
IFSC – RBIS0AZPA01 (IFS कोड में पाँचवाँ और दसवाँ अंक शून्य है)
ईएमडी राशि दिनांक 9 जून 2025 को अपराह्न 2:00 बजे तक जमा करना होगा। |
| g. |
बोली-पूर्व बैठक, दिनांक, समय तथा स्थान (ऑफ लाइन) |
दिनांक मई 27, 2025 को 14:00 बजे, सम्मेलन कक्ष, भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल |
| h. |
बोली-पूर्व बैठक के निष्कर्ष को परिशिष्ट, शुद्धिपत्र आदि के रूप में आरबीआई वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि और समय। |
दिनांक मई 29, 2025 को 12:00 बजे |
| i. |
तकनीकी और वाणिज्यिक बोली (भाग-I) और मूल्य बोली (भाग-II) के लिए वेबसाइट (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) पर बोली प्रारंभ तिथि |
दिनांक मई 13, 2025, को 17:00 बजे |
| j. |
तकनीकी और वाणिज्यिक बोली (भाग-I) और मूल्य बोली (भाग-II) प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि |
दिनांक जून 09, 2025, को 14:00 बजे तक |
| k. |
तकनीकी और वाणिज्यिक बोली (भाग-I) खोलने की तिथि और समय |
दिनांक जून 09, 2025, को 15:00 बजे |
| l. |
मूल्य बोली खोलने की तिथि एवं समय (भाग-II) |
अनुवर्ती दिन, जिसकी सूचना सभी बोलीदाताओं को पहले से दे दी जाएगी। |
| m. |
लेनदेन शुल्क |
एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा सूचना के अनुसार राशि |
निविदा दस्तावेज एमएसटीसी की वेबसाइट अर्थात www.mstcecommerce.com पर दिनांक मई 13, 2025 को 14:00 बजे से उपलब्ध होंगे। विधिवत भरे गए निविदा दस्तावेज और मूल्य-बोली एमएसटीसी साइट पर जून 09, 2025 को 14:00 बजे तक अपलोड किए जाएं। निविदा में फर्मों द्वारा ई-निविदा प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बिना ईएमडी के प्राप्त ऐसी किसी भी निविदा को गैर-सद्भाविक माना जाएगा तथा निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से अस्वीकार कर दिया जाएगा।
इच्छुक निविदाकर्ताओं की प्री-बिड मीटिंग (ऑफ-लाइन मोड) मई 27, 2025 को 14:00 बजे कॉन्फ्रेंस रूम, आरबीआई, आइजोल में आयोजित की जाएगी। इच्छुक बोलीदाताओं से अनुरोध है कि वे निविदा के संबंध में अपनी शंकाओं, यदि कोई हो, को स्पष्ट करने के लिए बैठक में उपस्थित हों।
ई-निविदा का भाग-I (तकनीकी और वाणिज्यिक बोली) जून 09, 2025 को 15:00 बजे कार्यालय भवन, आरबीआई, आइजोल में खोला जाएगा। ई-निविदा दस्तावेज के भाग-I की जांच के बाद, साथ ही सहायक दस्तावेजों के अनुसार, यदि कोई भी फर्म निविदा में निर्दिष्ट आवश्यक पात्रता नहीं रखती है, तो बैंक ऐसे निविदाकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत निविदा को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
केवल उन निविदाकारों की भाग-II (मूल्य बोली) जो निविदा में निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों के अनुसार अपेक्षित योग्यता रखते हैं, और तकनीकी-वाणिज्यिक स्थिति में योग्य हैं, उन्हें योग्य निविदाकारों को इसकी उचित सूचना देने के साथ बाद में अनुवर्ती दिन खोला जाएगा।
निविदाकर्ता या तो निविदा खोलने के अवसर पर बैंक में उपस्थित रहना चुन सकते हैं या फिर अपने स्थान पर इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि इस निविदा के संबंध में भविष्य में कोई संशोधन/शुद्धिपत्र जारी किया जाएगा तो उसे केवल आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा तथा समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
महाप्रबंधक और प्रभारी अधिकारी
भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल |