Click here to Visit the RBI’s new website
शैक्षि‍क संस्थाओं के संकाय सदस्यों के लि‍ए स्कॉलरशि‍प योजना

भारतीय रि‍ज़र्व बैंक मौद्रि‍क और वि‍त्तीय अर्थशास्त्र, बैंकिंग, स्थावर संपदा क्षेत्र से जुड़े मामलों में और रि‍ज़र्व बैंक की रुचि के अन्य क्षेत्रों में अल्पकालि‍क अनुसंधान करने के लि‍ए वि‍श्ववि‍द्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यताप्राप्त भारत स्थि‍त कि‍सी वि‍श्ववि‍द्यालय/कॉलेज में अर्थशास्त्र या वित्त विषय पढ़ा रहे पूर्णकालि‍क संकाय सदस्यों से नि‍र्धारि‍त फॉर्मेट में आवेदन आमंत्रि‍त करता है।

उद्देश्य

  1. संकाय सदस्यों और वि‍द्यार्थी समुदाय के बीच रि‍ज़र्व बैंक की गति‍वि‍धि‍यों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, और

  2. वि‍श्ववि‍द्यालय/कॉलेज में अर्थशास्त्र और/या वित्त विषय पढ़ा रहे संकाय सदस्यों को रि‍ज़र्व बैंक के विभिन्न क्षेत्रों/गति‍वि‍धि‍यों के बारे में एक्सपोजर प्रदान करना।

स्कॉलरशि‍प की संख्या: अधि‍कतम तीन

चयन प्रक्रि‍या : अभ्यर्थि‍यों का चयन (क) अनुसंधान प्रस्ताव, जो 1,000 शब्दों से अनधि‍क हो (ख) कॉरिक्यूलम वाइटे और (ग) चयन पैनल द्वारा साक्षात्कार के आधार पर कि‍या जाएगा।

परि‍योजना की अवधि‍: 1 जुलाई 2014 से तीन माह।

आवेदन की अंति‍म ति‍थि‍: 17 अप्रैल 2014

और अधि‍क जानकारी के लि‍ए कृपया www.rbi.org.in. देखें।


Server 214
शीर्ष