Click here to Visit the RBI’s new website
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (सतर्कता)

भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए उन पात्र सिविल इंजीनियरों से आवेदन आंमत्रित किए जाते हैं जो हाल ही में केंद्र/राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से वरिष्ठ स्तर पर सेवानिवृत हुए हैं। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2014 को 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पदाधिकारी बैंक के केंद्रीय सतर्कता कक्ष की बैंक के निर्माण प्रोजेक्ट्स से संबंधित शिकायतों के मामलो की सतर्कता की दृष्टि से, मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट आदि की जांच करने में सहायता करेंगे।

उम्मीदवार अपना बायोडेटा, तीन मध्यस्थों के नाम एवं पते तथा अधोलिखित शर्तो पर अनुबंध नियुक्ति हेतु अपनी स्वीक़ृती, निम्नलिखित पते पर 15 दिन के अंदर भेजें :

प्रधान मुख्य महाप्रबंधक
मानव संसाधन प्रबंध विभाग
भारतीय रिज़र्व बैंक
केंद्रीय कार्यालय
21 वीं मंज़िल, केन्द्रीय कार्यालय भवन
शहीद भगतसिंह मार्ग, फोर्ट
मुंबई – 400001

आवेदन पत्र पर स्पष्ट अक्षरों में “{संदर्भ आवेदन - सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (सतर्कता)}” लिखा होना चाहिए

उम्मीदवार अपना आवेदन ई-मेल के द्वारा वांछित दस्तावेजों के स्कैंड प्रतियों के साथ e-mail पर भी भेज सकते हैं।


बैंक में अनुबंध के आधार पर सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (सतर्कता) पद
की नियुक्ति के लिए नियम और शर्त

1. अवधि

नियु्क्ति की अवधि, नियुक्ति पाने की दिनांक से दो वर्ष के लिए होगी, जिसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। अनुबंध दोनों पक्ष द्वारा तीन माह की नोटिस के बाद समाप्त किया जा सकता है।

2. कार्य की जिम्मेदारियां

सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (सतर्कता) के रूप में वे बैंक के संयुक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे/करेंगी। उन्हें सतर्कता की दृष्टि से बैंक के निर्माण प्रोजेक्ट्स, मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट आदि की शिकायतों के मामलों की जांच करनी होगी। ऐसे अधिकारियों हेतु, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी आवश्यक है, कारण बताओ नोटिस, आरोप पत्र आदि का प्रारुप बनाना/की जांच करना अपेक्षित होगा (उक्त कार्य से संबंधित)।

3. परिलब्धियां

  1. वे समेकित ` 45,000/- (पैंतालीस हजार रुपए मात्र) मासिक परिलब्धि प्राप्त करेंगे/करेंगी जिस पर नियमानुसार कर देय होगा।

  2. उन्हें ` 15,000/- (पंद्रह हजार रुपए मात्र) मासिक की प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ते के रूप में दी जाएगी।

  3. वे बैंक के किसी और परिलब्धि / सुविधाओं के लिए पात्र नहीं होंगे/होंगी।

4. आवासीय सुविधा

संविदा की अवधि के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक कोई आवासीय सुविधा मुहैया नहीं कराएगा।

5. छुट्टी की सुविधा

  1. वे संविदा अवधि के दौरान यथानुपात आधार पर प्रतिवर्ष की हिसाब से 15 दिनों की आकस्मिक छुट्टी के लिए पात्र होंगे/होंगी।

  2. उपरयुक्त अवधि से अधिक की अनुपस्थिति को बिना वेतन की छुट्टी माना जाएगा।

6. यात्रा और विराम भत्ता

अपनी नियुक्ति के दौरान कार्यालयीन दौरों के संबंध में बैंक के नियमों के अनुसार वे बैंक में ग्रेड ‘डी’ अधिकारियों के समान ही यात्रा और विराम भत्तों के लिए पात्र होंगे/होंगी।

7. भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि

संविदा अवधि के दौरान वे भविष्य निधि/पेंशन या अन्य अधिवर्षिता लाभ जैसे ग्रेच्युटी आदि के लिए पात्र नहीं होंगे/होंगी।

8. अनुशासन का पालन और अपील

संविदा नियुक्ति की अवधि के दौरान वे भारतीय रिज़र्व बैंक (स्टाफ) विनियमावली, 1948 के अध्याय IV के अधीन नियंत्रित होंगे/होंगी।


Server 214
शीर्ष