Click here to Visit the RBI’s new website
भारतीय रिज़र्व बैंक, अहमदाबाद में सुरक्षा गार्ड की भर्ती

भारतीय रिजर्व बैंक, अहमदाबाद सुरक्षा गार्ड के 15 (पंद्रह) पद (01 अनुसूचित जाति, 02 अनुसूचित जनजाति, 02 अन्य पिछड़ा वर्ग और 10 अनारक्षित) को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है। केवल पूर्व सैनिकों जो गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दीव और दमन के निवासी है, आवेदन करने के पात्र हैं। ऐसी, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव आदि पात्रता मानदंडों को पूर्ण करने वाले इच्छुक पूर्व सैनिक उम्मीदवारों, क्षेत्रीय निदेशक, भर्ती अनुभाग, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, अहमदाबाद: 380 014को अपने प्रमाण पत्र / प्रशंसापत्र, की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन दिनांक मई 30, 2014 या उससे पहले भेज सकते हैं। पूरी जानकारी जैसे कि शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव, कर्तव्यों का विवरण, वेतन और भत्तों, जनरल महत्वपूर्ण निर्देश, चयन प्रक्रिया, कैसे आवेदन करना, आदि के लिए उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in अथवा भर्ती अनुभाग, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, भारतीय रिजर्व बैं। अहमदाबाद: 380 014 से संपर्क कर सकते है।.

क्षेत्रीय निदेशक, गुजरात


श्रेणी IV संवर्ग में भर्ती

बैंक के अहमदाबाद कार्यालय में श्रेणी IV में सुरक्षा गार्ड के पदों की भर्ती के लिए तैयार की जाने वाली प्रतीक्षा सूची में सूचीबद्ध होने के लिए निर्धारित किए गए पात्रता के मानदंडों को पूर्ण करनेवाले भारतीय नागरीकों (केवल भूतपूर्व सैनिक जो गुजरात राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश दीव, दमण के रहेवासी हैं) से एतद्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

1. भर्ती का क्षेत्र : गुजरात राज्य तथा दमण तथा दीव केंद्र शासित प्रदेश

2. पद तथा पात्रता :

रिक्तियों का संवर्ग-वार वितरण

पद

रिक्तियों की संख्या

अनारक्षित रिक्तियां

आरक्षित रिक्तियां

शैक्षिक अर्हताएं

अनुसूचित जाति (अजा)

अनुसूचित जनजाति (अजजा)

अन्य पिछड़ी जाति/वर्ग (ओबीसी)

न्यूनतम

अधिकतम

सुरक्षा रक्षक

15

10

01

02

02

10 वी कक्षा उत्तीर्ण

स्नातक-पूर्व

टिप्पणी: बैंक के पास अपनी आवश्यकतानुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ाने/ कम करने अथवा रिक्तियों को न भरने का अधिकार सुरक्षित है।

(टिप्पणी: इस पद के लिए आवेदन करने के लिए केवल भूत-पूर्व सैनिक पात्र हैं।)

3. कार्य की अपेक्षाएं:

1. बैंक की संपत्ति (कार्यालय/ आवासीय) की रक्षा करना, अहमदाबाद कार्यालय में रखवाली से संबंधित अन्य कार्य।

2. प्रवेश द्वार पर सामान की जांच करने के लिए एक्स रे मशीन/ डीएफएमडी चलाना तथ बैंक द्वारा निर्दिष्ट किए गए अन्य संबद्ध कार्य।

3. सुरक्षा रक्षकों को रात की शिफ्ट सहित शिफ्ट में कार्य करना होगा।

4. शैक्षिक अर्हताएं : न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण। अधिकतम स्नातक पूर्व( राज्य सरकार की मान्यताप्राप्त/ द्वारा मान्य शैक्षिक संस्था से उत्तीर्ण) (पर्याप्त संख्या में निर्धारित शैक्षिक अर्हतावाले उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 10 वीं कक्षा से किसी भी निम्नतर सीमा तक छूट दी जा सकती है)।

5. आयू सीमा : पद के लिए निचली तथा ऊपरी आयु सीमा 1 अप्रैल 2014 को क्रमश: 18 तथा 25 वर्ष है, अर्थात 31.03.1989 के पूर्व तथा 31.03.1996 के बाद पैदा हुआ उम्मीदवार पात्र नहीं होगा। तथापि निम्नलिखित के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी:

i) भारत सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्मैट में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र को प्रस्तुत करने की शर्त के अधीन अजा. तथा अजजा उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तथा ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। यह छूट 45 वर्ष की अधिकतम ऊपरी आयु सीमा के अधीन सशस्त्र सेना में की गई सेवा के वर्ष की संख्या अधिक 3 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।

ii) 01.01.1980 तथा 31.12.1989 के बीच जम्मू तथा कश्मीर से विस्थापित व्यक्तियों के 5 वर्ष की छूट। यह छूट संबंधित जिला मैजिस्ट्रेट अथवा जम्मू तथा कश्मीर सरकार द्वारा पदनामित कोई अन्य प्राधिकारी से प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के अधीन दी जाएगी।

iii) बैंकों/ सरकारी कार्यालयों के भूतपूर्व कर्मचारी जिनकी कम-से-कम एक वर्ष की सेवा के बाद छंटनी की गई थी तथा जो एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के माध्यम से आवेदन कर रहें है को संबंधित संस्थान से प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की शर्त के अधीन 6 वर्ष की छूट दी जाएगी।

उपर्युक्त (iii) श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक श्रेणी से है तो ऊपरी आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संचयी होगी।

6. वेतन तथा भत्ते: रु. 6350-220-7230-260-8010-300-8910-400-9710-500-11710-680-13750(20 वर्ष) के वेतनमान में 6350/- रुपये प्रति माह का प्रारंभिक वेतन तथा समय- समय पर स्वीकार्य भत्ते। विज्ञापन जारी करने के समय प्रारंभिक वेतनमान में कुल परिलब्धियां 16,215/-रुपये प्रति माह (लगभग) होंगी।

7. सामान्य महत्वपूर्ण अनुदेश:

a) अनुभव: सेना में उचित अनुभव वाले भूतपूर्व सैनिक ही केवल पात्र है। उम्मीदवारों को सेना में शस्त्र तथा गोला बारूद चलाने का अनुभव होना चाहिए।

b) स्नातक/ शैक्षिक उपाधि धारक पात्र नहीं हैं तथा वे आवेदन न करें।

c) केवल स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र/ अंतरण प्रमाण पत्र/ अधिवास प्रमाण पत्र/ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किए गए जन्म प्रमाणपत्र पर रिकार्ड की गई जन्म तारीख को ही आयू का प्रमाण माना जाएगा।

d) भूत-पूर्व सैनिक जिन्होंने या तो सैनिक सेवा को छोड़ने से पूर्व अथवा बाद में भर्ती क्षेत्र के बाहर से अर्हक परीक्षा उत्तीर्ण की है पात्र है।

e) भूत-पूर्व सैनिकों की परिभाषा: “ भूतपूर्व सैनिक का अर्थ है वह व्यक्ति जिसने भारतीय संघ की सामान्य सेना, नौसेना तथा वायु सेना में किसी भी पद (लडाकू अथवा लड़ाकू से इतर के रूप में) पर कार्य किया है लेकिन इसमें वह व्यक्ति शामिल नहीं होगा जिसने डिफेंस सेक्यूरिटी कॉर्प्स, जनरल रिज़र्व इंजिनियरिंग फॉर्स, लोक सहायक सेना तथा अर्द्धसैनिक दल (पैरा मिलिटरी फॉर्स में काम किया है और जो ऐसी सेवा से अपना पेंशन अर्जित करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं अथवा जिन्हें मिलिटरी सेवा से संबद्ध अथवा उनके नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों के कारण चिकित्सकीय आधार पर ऐसी सेवा से कार्यमुक्त किया गया हो और चिकित्सकीय अथवा अन्य विकलांगता पेंशन प्रदान किया गया है अथवा जिसे उसके अपने अनुरोध के बिना संस्थान में कटौती के परिणामस्वरूप सेवा मुक्त किया गया हो अथवा जिसे उसके अपने अनुरोध के बिना नियोजन की विशिष्ट अवधि समाप्त होने के बाद सेवा मुक्त किया गया हो अथवा दुराचार अथवा अक्षमता के कारण सेवा से हटा दिया अथवा सेवामुक्त कर किया गया हो और जिन्हें उपदान दिया गया हो तथा इसमें प्रदेशिक सेना के कार्मिकों के निम्नलिखित संवर्ग शामिल होते हैं:

  1. निरंतर सम्मिलित सेवा (एम्बॉडिड सर्विस) के लिए पेंशन प्राप्त करने वाले;

  2. मिलिटरी सेवा के कारण हुए विकलांग व्यक्ति;

  3. शौर्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति;”

f) जनवरी 01, 2012 को या उसके बाद बैंक में नियुक्त कर्मचारियों को परिभाषित योगदान "न्यू पेंशन स्कीम" द्वारा संचालित किया जाएगा.

8. चयन प्रक्रिया :

1. पात्र उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा/ अथवा साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। योग्य पाए गए उम्मीदवारों को रिक्तियों तथा आरक्षण अपेक्षाओं के अधीन तैयार की जाने वाली प्रतीक्षा सूची में शामिल किया जाएगा।

2. केवल पात्रता के मानदंडों को पूरा करने से उम्मीदवार लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के लिए पात्र नहीं होते हैं। बैंक के पास रिक्तियों की संख्या के अनुपात में/ अनुरूप लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को प्रतिबंधित करने के लिए पात्रता के न्यूनतम मानकों/ मानदंडों को बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित है। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा।

9. आवेदन कैसे करें

i) उम्मीदवारों को इसके साथ प्रकाशित किए गए आवेदन के निर्धारित फॉर्मैट में आवेदन करना चाहिए। किसी अन्य फॉर्मैट में किया गया आवेदन स्वीकार किया जा सकता है।

ii) इसके साथ प्रकाशित किए गए आवेदन फॉर्म के फॉर्मैट का ही आवेदन के रूप में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। आवेदन के लिए ऐ-4 शीट (29.7 सेंटिमिटर x 21 सेंटिमिटर) का प्रयोग किया जाए। आवेदन अधिमानत: टंकित होना चाहिए अथवा हिंदी/ अंग्रेजी (ब्लॉक/बड़े अक्षरों में) गुजराती में सुवाच्य अक्षरों में हाथ से लिखा गया होना चाहिए।

iii) आवेदन निम्नलिखित दस्तावेजों से समर्थित किया जाना चाहिए:

  • आयु तथा शैक्षिक अर्हताओं से संबंधित सभी संबंधित दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतिलिपियां। (आवेदन के साथ कोई भी मूल प्रति नहीं भेजी जाएगी)।

  • पासपोर्ट आकार(3 सेंटिमिटर x 2.5 सेंटिमिटर) का अद्यतन हस्ताक्षरित फोटोग्राफ आवेदन के ऊपरी हिस्से में दाहिने कोने में लजाया जाए।

  • अजा/ अजजा/ ओबीसी के उम्मीदवारों के मामले में सक्षम प्राधिकारी से संबंधित प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि।

  • सशस्त्र सेना द्वारा जारी किए गए उन्मोचन प्रमाणपत्र/ सर्विस बुक की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि।

iv) “सुरक्षा रक्षक के पद के लिए आवेदन” लिखे गए लिफाफे में यह आवेदन केवल साधारण डाक से भेजा जाए अथवा शनिवार, रविवार तथा छूट्टी के दिन को छोड़कर सप्ताह के दिन सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्य कार्यालय, गांधी पुल के पास, अहमदाबाद के स्वागत केंद्र में रखे बॉक्स में डाल दिए जाएं। आवेदन क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, भर्ती अनुभाग, गांधी पुल के पास अहमदाबाद-380014 को संबोधित हों।

v) एक लिफाफे में केवल एक उम्मीदवार का आवेदन होना चाहिए।

vi) कोई भी आवेदन व्यक्तिगत रूप में प्राप्त नहीं किया जाएगा और न ही उसकी कोई पावती दी जाएगी।

10 अपात्रता

महिला, शारीरिक रूप से विकलांग / अक्षम भूतपूर्व सैनिक पात्र नहीं होंगे। सुरक्षा रक्षक के पद के लिए आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को यह सुनिश्चि करना चाहिए कि वे निर्दिष्ट तारीख को अपेक्षित किए गए अनुसार विज्ञापन में उल्लिखत पात्रता के मानदंड़ों को सभी मामलों में पूरा करते है। किसी भी प्रकार से अधुरे तथा/ अथवा संबंधित दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों के बिना तथा / अथवा विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा। बैंक के पास भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर कोई भी कारण दिए बिना किसी भी आवेदन/ उम्मीदवार को अस्वीकार करने के अधिकार सुरक्षित हैं।

11 समाप्ति की तारीख

सभी मामलों में पूर्ण आवेदन उपर्युक्त पते पर बैंक के कार्यालय में मई 30, 2014 तक पहुंचने चाहिए।

चेतावनी

i) जिन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पात्र/ विचार में नहीं लिया गया है उनके साथ कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।

ii) किसी भी रूप में किए गए अनुयाचन को अपात्रता/अयोग्यता माना जाएगा: उम्मीदवार द्वारा अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए किए गए किसी भी प्रकार के प्रयास जैसे तैयार किए गए झूठे दस्तावेज, झूठे अथवा गलत वक्तव्य करना, भौतिक जानकारी छिपाना, अपनी उम्मीदवारी के संबंध में अनियमित अथवा अनुचित पद्धति अपनाना आदि उसे अपात्र अथवा अयोग्य पाए जाने का कारण बनेंगे। यदि कोई अनैतिक/ विवेकहीन व्यक्ति अनुचित माध्यमों से किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने का दावा करता हो तो निम्नलिखित में से किसी के पास शिकायत दर्ज करें:

a) शिकायत निवारण कक्ष, भारतीय रिज़र्व बैंक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, अहमदाबाद-380014।

b) केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023।


Server 214
शीर्ष