Click here to Visit the RBI’s new website

क्षेत्रीय कार्यालय - गुवाहाटी

भारतीय रिज़र्व बैंक, गुवाहाटी ने 14 जनवरी 1949 से उप कार्यालय के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया था। आरंभ में इसके पास केवल एक ही विभाग अर्थात निर्गम विभाग होता था जो कामरूप ट्रेजरी कार्यालय में अवस्थित था और 1 जुलाई 1982 से यह उप कार्यालय संपूर्ण रूप से कार्यालय बना। यह कार्यालय असम राज्य के गुवाहाटी शहर में रेलवे स्टेशन के समीप अवस्थित है। गुवाहाटी शहर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पर बसा हुआ है और चहुँओर हरित पहाड़ियां इसकी घेरेबंदी करती हुई दिखती हैं। असम राज्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए प्रवेश द्वार का काम करता है।

कार्यक्षेत्र:

वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी के दायरे में 7 राज्य आते हैं जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा ।

कार्यालय प्रधान

श्रीमती सुश्मिता फुकन, क्षेत्रीय निदेशक
ईमेल

पता दूरभाष
भारतीय रिज़र्व बैंक
पानबाजार, स्टेशन रोड,
गुवाहाटी, असम – 781001
0361-3513072

कार्य/बैंकिंग घंटे:

कार्य घंटे सप्ताह के दिनों में पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05.15 बजे तक
शनिवार को पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 01.45 बजे तक
बैंकिंग घंटे सप्ताह के दिनों में पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 02.30 बजे तक
शनिवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

Server 214
शीर्ष