Click here to Visit the RBI’s new website

क्षेत्रीय कार्यालय - पटना

भारतीय रिज़र्व बैंक का पटना कार्यालय बिहार राज्य में प्राचीन राजधानी पाटलिपुत्र में अवस्थित है। यह भारतीय रिज़र्व बैंक के सबसे पुराने कार्यालयों में से एक है। वर्ष 1959 में औपचारिक रूप से पटना कार्यालय की स्थापना के पहले भी कोलकाता कार्यालय का नोट निरसन अनुभाग तथा कृषि ऋण विभाग क्रमशः तत्कालीन इंपीरियल बैंक बिल्डिंग तथा गुप्ता बिल्डिंग से कार्य कर रहे थे। धीरे-धीरे पटना कार्यालय के कार्यों में विस्तार होता गया और दिसंबर 1967 में यह दक्षिणी गांधी मैदान में स्थित वर्तमान भवन में स्थानांतरित हो गया। दो वर्षों बाद जमा लेखा विभाग तथा लोक लेखा विभाग ने काम करना आरंभ किया।

वर्तमान में पटना कार्यालय में मानव संसाधन प्रबंध विभाग, बैंकिंग विभाग, निर्गम विभाग, राष्ट्रीय समाशोधन कक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष, राजभाषा कक्ष, संपदा विभाग, स्थापना अनुभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग, पर्यवेक्षण विभाग, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग एवं बैंकिंग लोकपाल कार्यालय जैसे परिचालनगत तथा विशिष्ट सभी विभाग काम कर रहे हैं।

कार्यालय प्रमुख
श्री सुजीत कुमार अरविंद बिहार के क्षेत्रीय निदेशक हैं।

पता दूरभाष फैक्स
भारतीय रिज़र्व बैंक
दक्षिणी गाँधी मैदान
पटना- 800 001
(0612) 2323291/2323109 (0612) 2322143

ई-मेल

कार्य समय तथा बैंकिंग कारोबार-समय

कार्य समय कार्य दिवस पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.45 बजे तक
बैंकिंग कारोबार-समय कार्य दिवस पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक
शनिवार* पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक
* माह का पहला, तीसरा एवं पांचवा (विषम) शनिवार कार्यदिवस होगा। सार्वजनिक नकदी काउंटर शनिवार को बंद होगा।
Server 214
शीर्ष