Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

क्षेत्रीय कार्यालय - शिलांग

शिलांग कार्यालय की स्थापना 24 अगस्त, 2012 क़ो उप-कार्यालय क़े तौर पर कीं गयी थी और 01 जुलाई, 2017 से शिलांग कार्यालय एक स्वतंत्र अकाउंटिंग इकाई के रूप में कार्य कर रहा है। वर्तमान में यह कार्यालय बारिक, शिलांग पर लीज़ पर ली गई एक भवन में स्थित है, जो शहर का केंद्रीय और सुविधाजनक स्थान है। वर्तमान में शिलांग कार्यालय में निम्नलिखित विभाग कार्यरत है जैसे वित्‍तीय समावेशन और विकास विभाग, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, राजभाषा कक्ष, संपदा विभाग, सरकारी बैंकिंग अनुभाग, समाधान कक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष, उपभोक्‍ता शिक्षण और संरक्षण कक्ष, बाज़ार आसूचना इकाई और शिष्‍टाचार एवं सुरक्षा कक्ष। शिलांग कार्यालय का वर्तमान में होटल पोलो टावर्स के साथ वी.ओ.एफ. / हॉलिडे होम के लिए समझौता है।

कार्यक्षेत्र

शिलांग कार्यालय के क्षेत्राधिकार में संपूर्ण मेघालय राज्य आता है जिसमें तीन पहाड़ी क्षेत्र हैं – जयंतिया हिल्स, खासी हिल्स और गारो हिल्स्।

कार्यालय प्रधान

श्री ओल्देन नोंगप्लुह, महाप्रबंधक (प्रभारी-अधिकारी)

ईमेल

पता टेलीफोन फैक्स
भारतीय रिज़र्व बैंक
तीसरी मंजिल, बीएसएनएल भवन
का फान नोंग्लाइट पार्क के सामने, बारिक
शिलांग, पूर्वी खासी हिल्स
मेघालय-793001
0364-2501837 -

कार्य और बैंकिंग समय

कार्य समय सप्ताह के दिनों में पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05.15 बजे तक
Server 214
शीर्ष