आरबीआई/2023-24/46
विबाविवि.एफएमएसडी.03/03.07.25/2023-24
23 जून, 2023
प्रति
सभी वित्तीय बेंचमार्क प्रशासक
महोदया/महोदय,
महत्वपूर्ण बेंचमार्क के रूप में माइफॉर की स्थिति
कृपया आरबीआई द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 01 जनवरी, 2020 और 01 दिसंबर, 2022 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय बेंचमार्कस् इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) द्वारा प्रशासित वित्तीय बेंचमार्क अर्थात मुंबई इंटरबैंक फॉरवर्ड आउटराइट रेट (एमआईएफओआर) और आशोधित मुंबई इंटरबैंक फॉरवर्ड आउटराइट रेट (एमएमआईएफओआर) को 'महत्वपूर्ण बेंचमार्क' के रूप में अधिसूचित किया गया है।
2. 30 जून, 2023 के पश्चात यूएसडी लंदन इंटरबैंक ऑफर्ड रेट (यूएसडी एलआईबीओआर) सेटिंग्स के प्रकाशन की समाप्ति /गैर-प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए, एफबीआईएल को वित्तीय बेंचमार्क प्रशासक (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2019 के प्रावधानों के अनुसार 30 जून, 2023 के पश्चात एमआईएफओआर के प्रकाशन को रोकने की स्वीकृति दी गई है। तदनुसार, एफबीआईएल द्वारा प्रशासित माइफॉर (एमआईएफओआर) 30 जून, 2023 के पश्चात एक 'महत्वपूर्ण बेंचमार्क' नहीं रहेगा।
3. एफबीआईएल द्वारा प्रशासित 'महत्वपूर्ण बेंचमार्क' की अद्यतन सूची नीचे दी गई है:
(i) ओवरनाइट मुंबई इंटरबैंक आउटराइट रेट (एमआईबीओआर)
(ii) यूएसडी/आईएनआर संदर्भ दर
(iii) ट्रेजरी बिल दरें
(iv) सरकारी प्रतिभूतियों का मूल्यांकन
(v) राज्य विकास ऋण (एसडीएल) का मूल्यांकन
(vi) आशोधित मुंबई इंटरबैंक फॉरवर्ड आउटराइट रेट (एमएमआईएफओआर)
4. 'महत्वपूर्ण बेंचमार्कों' की अद्यतन सूची 01 जुलाई, 2023 से लागू होगी।
भवदीया,
(डिम्पल भांडिया)
मुख्य महाप्रबंधक |