Click here to Visit the RBI’s new website

बैंकिंग प्रणाली का विनियामक

बैंक राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रणाली की नींव होते हैं। बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा एवं सुदृढता को सुनिश्चित करने और वित्‍तीय स्थिरता को बनाए रखने तथा इस प्रणाली के प्रति जनता में विश्‍वास जगाने में केंद्रीय बैंक महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

अधिसूचनाएं


परिपत्रों को वापस लेना – आंतरिक समीक्षा

भा.रि.बैंक/2024-25/51
DoS.CO.PPG/SEC.4/11.01.005/2024-25

12 जुलाई, 2024

सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
सभी विदेशी बैंक

महोदया / महोदय,

परिपत्रों को वापस लेना – आंतरिक समीक्षा

अप्रचलित अनुदेशों को हटाने तथा मौजूदा दिशा-निर्देशों को युक्तिसंगत और सरल बनाने के लिए परिपत्रों की आंतरिक समीक्षा की गई है।

2. इस संदर्भ में, यह निर्णय लिया गया है कि अनुबंध में सूचीबद्ध परिपत्रों को आज कारोबार की समाप्ति से वापस ले लिया जाए।

भवदीय,

(तरुण सिंह)
मुख्य महाप्रबंधक

संलग्नक: यथोक्त


अनुबंध

वापस लिए गए परिपत्रों की सूची

क्र.स. परिपत्रों दिनांक शीर्षक
1 DBS.CO.PP.BC.57/11.01.005/98-99 24-जून-99 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
2 DBS.CO.PP.BC.01/11.01.005/2002-2003 24-अगस्त-02 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
3 DBS.CO.PP.BC.13/11.01.005/2002-2003 04-मार्च-03 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
4 DBS.No.CO.PP.BC.3/11.01.005/2006-07 23-जनवरी-07 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
5 DBS.No.PP.BC.58/11.01.005/98-99 24-जून-99 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
6 DBS.CO.PP.BC.02/11.01.005/2002-2003 24-अगस्त-02 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
7 DBS.CO.PP.BC.14/11.01.005/2002-2003 04-मार्च-03 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
8 DBS.No.CO.PP.BC.2/11.01.005/2006-07 23-जनवरी-07 बैंकों की पर्यवेक्षी रेटिंग
9 DBS/CO/100/36.01.03/2002-2003 12-जुलाई-02 जोखिम प्रोफ़ाइल का संकलन - जोखिम प्रोफ़ाइल के टेम्पलेट्
10 DBS.CO.RBSC.BC.12/36.01.17/2003-2004 10-जून-04 जोखिम प्रोफ़ाइल टेम्पलेटों का अद्यतन
11 DBS.CO.PPD.RBS.No.17888/36.01.18/05-06 16-जून-06 जोखिम प्रोफ़ाइल टेम्पलेटों का संशोधन
12 DBS.CO.PPD.RBS.No.17906/36.01.18/05-06 16-जून-06 जोखिम प्रोफ़ाइल टेम्पलेटों का संशोधन
13 DBS.CO.PPD.RBS.No. 18459/36.01.18/05-06 27-जून-06 जोखिम प्रोफ़ाइल टेम्पलेटों का संशोधन
14 DBS.CO.PP.BC.14/11.01.005/2003-04 26-जून-04 जोखिम आधारित पर्यवेक्षण - बैंकों में जोखिम प्रबंधन प्रणालियों का अनुवर्तन
15 DBS.CO.PP.BC.16/11.01.005/2004-05
19-जनवरी-05 बैंकों का निरीक्षण - नमूना हस्ताक्षर का सेट - सुरक्षित अभिरक्षा प्रमाणपत्र
16 DBS.CO.PPD.BC.No.02/11.01.005/2012-13 07-सितंबर-12 बैंकों का वार्षिक वित्तीय निरीक्षण (एएफआई)
17 DBS.CO.Inspection (IPC) No 2204/12.21.001/2012-13 06-सितंबर-12 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के नमूना हस्ताक्षर की निरीक्षण जांच
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष