भा.रि.बैं/2024-25/131
विसविवि.केंका.पीएसडी.बीसी.सं.12/04.09.001/2024-25
24 मार्च 2025
अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक/
मुख्य कार्यपालक अधिकारी
[सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित) / प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक / स्थानीय क्षेत्र बैंक]
महोदया/महोदय,
प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र उधार प्रमाणपत्र
कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 07 अप्रैल 2016 के परिपत्र भारिबैं/2015-16/366/ विसविवि.केंका.प्लान.बीसी.23/04.09.01/2015-16 के अनुलग्नक के पैरा (v) का संदर्भ लें।
2. उपरोक्त पैरा में तालिका के क्रम संख्या 2 पर मद को इस प्रकार पढ़ा जा सकता है:
क्र. सं. |
पीएसएलसी का प्रकार |
प्रतिनिधित्व |
की गणना के लिए |
2. |
पीएसएलसी-एसएफ/ एमएफ |
छोटे/ सीमांत किसानों को सभी पात्र ऋण |
एसएफ/एमएफ उप-लक्ष्य, कमजोर वर्ग उप-लक्ष्य, एनसीएफ उप-लक्ष्य, कृषि लक्ष्य और समग्र पीएसएल लक्ष्य की प्राप्ति |
3. परिपत्र की अन्य विषय-वस्तु यथावत रहेगी।
भवदीया,
(निशा नम्बियार)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |
|