भा.रि.बैंक/2024-25/133
आंऋप्रवि.सं.2320/08.01.01/2024-25
27 मार्च 2025
सरकारी प्रतिभूति बाजार में सभी प्रतिभागी
महोदया/महोदय,
भारत सरकार की प्रतिभूतियों की बिक्री और निर्गमन के लिए सामान्य अधिसूचना (राजकोषीय बिल और नकद प्रबंधन बिल सहित)
कृपया हमारे परिपत्र आईडीएमडी.2592/08.01.01/2017-18 दिनांक 09 अप्रैल, 2018 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके साथ भारत सरकार की प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अधिसूचना एफ.सं.4(2)-डब्लू एंड एम/2018 दिनांक 27 मार्च, 2018 की प्रति अग्रेषित की गई है, और परिपत्र आईडीएमडी.2593/08.01.01/2017-18 दिनांक 09 अप्रैल, 2018 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके साथ भारत सरकार के राजकोषीय बिलों/ नकद प्रबंधन बिलों की नीलामी द्वारा बिक्री के लिए भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अधिसूचना एफ.सं.4(2)-डब्लू एंड एम/2018 दिनांक 27 मार्च, 2018 की प्रति अग्रेषित की गई है।
3. भारत सरकार ने अब उपर्युक्त सामान्य अधिसूचनाओं के अधिक्रमण में भारत सरकार की प्रतिभूतियों की बिक्री और निर्गमन के लिए (राजकोषीय बिल और नकद प्रबंधन बिल सहित) 26 मार्च, 2025 की सामान्य अधिसूचना एफ.नं.4(2)-बी(डब्ल्यूएंडएम)/2018 जारी की है, जिसकी प्रति संलग्न है।
भवदीय,
(डॉ. सुदर्शन साहू)
महाप्रबंधक |
|