इसमें विभिन्न बहुपक्षीय समूहों जैसे जी 20, ब्रिक्स, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग वित्त संगठन (सार्कफाइनेंस), दक्षिण पूर्व एशियाई केंद्रीय बैंक (सीसेन) अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र, दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (एएसईएएन), G24, G30, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) और अन्य में आरबीआई के आर्थिक सहयोग और वित्तीय कूटनीति शामिल है। अधिकांश कार्यों हेतु प्रायः वित्त और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और बैंक के अन्य विभागों के साथ व्यापक समन्वय की आवश्यकता होती है।