Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


(345 kb )
सात एनबीएफ़सी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

16 अक्तूबर 2024

सात एनबीएफ़सी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

निम्नलिखित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र का निरस्तीकरण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख पंजीकरण
प्रमाणपत्र निरस्त
करने की तारीख
1 सलूजा हायर परचेस लिमिटेड 25/31 कराची खाना, कानपुर, उत्तर प्रदेश – 208001 12.00004 21 फरवरी 1998 03 सितंबर 2024
2 वाया फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड यूनिट # 4 बी, चौथी मंजिल, प्लॉट # 98 और 99, लुम्बिनी लेआउट, स्पेस एंड मोर बिजनेस पार्क @ गच्चीबौली # 2, गच्चीबौली, हैदराबाद, सेरी लिंगमपल्ली, तेलंगाना - 500032 एन-09.00449 04 मई 2017 05 सितंबर 2024
3 जेवेलरॉक कमोडील प्राइवेट लिमिटेड 113/169, स्वरूप नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश - 208002 बी-12.00467 25 जुलाई 2018 09 सितंबर 2024
4 वी ए एम कमर्शियल कंपनी लिमिटेड 9, पारसी चर्च स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल- 700001 05.00004 19 जनवरी 1998 12 सितंबर 2024
5 कनक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 41, चौरंगी रोड, कनक बिल्डिंग, दूसरी मंजिल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700071 05.00202 20 फरवरी 1998 19 सितंबर 2024

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख पंजीकरण
प्रमाणपत्र निरस्त
करने की तारीख
1 रेवती होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नंबर 67, चैमियर्स रोड, चेन्नई, तमिलनाडु - 600028 बी-07.00504 25 अक्तूबर 2000 02 सितंबर 2024

iii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई न रहने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द करना:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख पंजीकरण
प्रमाणपत्र निरस्त
करने की तारीख
1 अश्वमेध प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड वुडबर्न सेंट्रल, तीसरी मंजिल, 5ए, वुडबर्न पार्क रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700020 बी.05.05081 29 मई 2003 03 सितंबर 2024

(पुनीत पंचोली) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1306

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष