8 दिसंबर 2022
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ द्विपक्षीय स्वैप करार पर हस्ताक्षर किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सार्क मुद्रा स्वैप ढांचे के अंतर्गत मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के साथ मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किया। यह अल्पकालिक विदेशी मुद्रा की चलनिधि आवश्यकताओं के लिए निधीयन की पूर्वोपाय (बैकस्टॉप) व्यवस्था के रूप में स्वैप सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। यह करार एमएमए को भारतीय रिज़र्व बैंक से एकाधिक शृंखलाओं में अधिकतम 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक आहरण करने में सक्षम बनाएगा।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1330 |