27 जुलाई 2020
रिज़र्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किए
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने सार्क मुद्रा स्वैप फ्रेमवर्क 2019-22 के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका के साथ एक मुद्रा विनिमय करार पर हस्ताक्षर किए हैं। करार के अंतर्गत, सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका बहुविध हिस्सों में यूएस डॉलर, यूरो या भारतीय रुपए में अधिकतम 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर या इसके समकक्ष में आहरण कर सकता है।
सार्क मुद्रा स्वैप फ्रेमवर्क 15 नवंबर 2012 को इस उद्देश्य से परिचालन में आया कि जब तक लंबी अवधि की व्यवस्था नहीं की जाती है, अल्पावधि विदेशी मुद्रा चलनिधि आवश्यकताओं या अल्पावधि भुगतान संतुलन दबाव को एक बैकस्टॉप लाइन उपलब्ध हो सके।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/103 |