Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

भुगतान और निपटान प्रणाली

अर्थव्‍यवस्‍था की समग्र दक्षता में सुधार करने में भुगतान और निपटान प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अंतर्गत राशि-मुद्रा, चेकों जैसी कागज़ी लिखतों के सुव्‍यवस्थित अंतरण और विभिन्‍न इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों के लिए विभिन्‍न प्रकार की व्‍यवस्‍थाएं हैं।

प्रेस प्रकाशनी


(356 kb )
विनियामक सैंडबॉक्स: ‘वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम और न्यूनीकरण’ पर चौथा समूह (कोहोर्ट) – निकास

18 जून 2024

विनियामक सैंडबॉक्स: ‘वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम और न्यूनीकरण’ पर
चौथा समूह (कोहोर्ट) – निकास

विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) के ‘वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम और न्यूनीकरण' विषय पर चौथे समूह में छह संस्थाओं को अपने उत्पादों का परीक्षण शुरू करना था, जिसकी सूचना दिनांक 5 जनवरी 2023 की प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से दी गई थी।

2. 'परीक्षण चरण' पूरा करने वाली संस्थाओं के उत्पादों का मूल्यांकन पारस्परिक रूप से सहमत परीक्षण परिदृश्यों और अपेक्षित परिणामों के आधार पर किया गया। तदनुसार, नीचे उल्लिखित तीन उत्पाद, आरएस के अंतर्गत परीक्षण के दौरान परिभाषित सीमा शर्तों के भीतर व्यवहार्य पाए गए हैं:

क्रम सं. सैंडबॉक्स संस्था विवरण
1 बहवान साइबरटेक प्राइवेट लिमिटेड
(सहभागी वित्तीय संस्थान- आईडीबीआई बैंक)
उत्पाद "आरटी360 रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम" एक प्रौद्योगिकी सक्षम समाधान है जो बैंकों को वास्तविक समय/ निकट वास्तविक समय के आधार पर लेनदेन की निगरानी में सहायता करता है। यह लेनदेन का आगे विश्लेषण करता है तथा सक्रिय अनुवर्ती कार्रवाई और कार्रवाई के लिए अलर्ट उत्पन्न करता है।
2 नैपआईडी साइबरसेक प्राइवेट लिमिटेड
(सहभागी वित्तीय संस्थान- सिटी यूनियन बैंक)
उत्पाद ‘नैपआईडी फ्रॉड फ़िल्टर लेयर’ लॉगिन फ़ॉर्म, भुगतान फ़ॉर्म को लॉक कर देता है और इन्हें केवल अधिकृत उपयोगकर्ताओं के लिए अनलॉक करता है ताकि वे नैपआईडी प्री-ऑथेंटिकेटर ऐप के ज़रिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लेनदेन कर सकें। यह समाधान धोखेबाज़ों द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक प्राप्त किए गए क्रेडेंशियल/ कार्ड को व्यर्थ बना देता है।
3 ट्रस्टिंग सोशल प्राइवेट लिमिटेड
(सहभागी वित्तीय संस्थान - प्रोटियम फाइनेंस लिमिटेड और फिनोवेशन टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड)
उत्पाद ‘ट्रस्टिंग सोशल क्रेडिट इनसाइट (सीआई)’ सक्रिय ग्राहकों के आधार को जोखिम-रैंक करने के लिए मोबाइल ग्राहक डेटा का उपयोग करता है और ऋण आवेदक के चूक(डिफ़ॉल्ट) के जोखिम का आकलन करता है। यह विशेष रूप से नए-ऋण सेगमेंट के लिए तत्काल ऋण योग्यता जांच में भी मदद करता है।

3. सभी संस्थाएं अब ‘वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम और न्यूनीकरण’ पर विनियामक सैंडबॉक्स के चौथे समूह से बाहर निकल गई हैं। इस समूह के अंतर्गत स्वीकार्य पाए गए उत्पादों को लागू विनियामक आवश्यकताओं के अनुपालन के अधीन विनियमित संस्थाओं द्वारा अपनाने पर विचार किया जा सकता है।

4. इसके अलावा, आरएस के लिए सक्षम ढांचे के प्रावधानों के अनुसार, ‘वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम और न्यूनीकरण’ पर चौथा समूह अब ‘ऑन टैप’ आवेदन के लिए खुला है। आवेदन की स्कैन की गई प्रति संलग्नकों (अधिकतम आकार 10 एमबी) के साथ ईमेल के माध्यम से भेजी जा सकती है।

(पुनीत पंचोली) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/520

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष