सरकार का बैंक और ऋण प्रबंधक

सरकार के बैंकिंग लेनदेनों का प्रबंध करना रिज़र्व बैंक की प्रमुख भूमिका है। सरकार को व्‍यक्ति, कारोबार और बैंकों की भांति अपने वित्‍तीय लेनदेनों, जिसके अंतर्गत जनता से संसाधनों का जुटाया जाना भी शामिल है, को दक्षतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए एक बैंकर की आवश्‍यकता पड़ती है।

प्रेस प्रकाशनी


(328 kb )
भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों का रूपांतरण/स्विच

18 जनवरी 2023

भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों का रूपांतरण/स्विच

भारत सरकार अपनी देयता प्रोफ़ाइल को समतल करने और बाज़ार के विकास के उद्देश्य से बाज़ार सहभागियों के साथ-साथ रिज़र्व बैंक के साथ रूपांतरण/स्विच परिचालन कर रही हैं। इन परिचालनों के भाग के रूप में, सरकार ने 17 जनवरी 2023 (18 जनवरी 2023 को निपटान) को रिज़र्व बैंक के साथ एक रूपांतरण/ स्विच लेनदेन किया है। लेनदेन में रिज़र्व बैंक से वित्त वर्ष 2024-25 में परिपक्व होने वाली प्रतिभूति को वापस खरीदना और लेनदेन को नकद तटस्थ बनाने के लिए समतुल्य बाजार मूल्य की नई प्रतिभूति जारी करना शामिल है। यह लेनदेन 16 जनवरी 2023 को फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफ़बीआईएल) की कीमतों का उपयोग करके किया गया। इसका विवरण निम्नानुसार है:

सरकार द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक से वापस खरीदी गई प्रतिभूति राशि
(अंकित मूल्य)
( करोड़)
सरकार द्वारा वापस खरीदी गई प्रतिभूति की एफ़बीआईएल कीमत
()
सरकार द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को जारी की गई प्रतिभूति राशि (अंकित मूल्य)
( करोड़)
सरकार द्वारा जारी प्रतिभूति की एफ़बीआईएल कीमत
()
6.18% जीएस 2024 22,610 98.62 8.28% जीएस 2032 21,025.914 106.05

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1570

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष