15 जनवरी 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक "ऋण/ निवेश संकेंद्रण मानदंड - सरकारी स्वामित्व वाली एनबीएफसी" संबंधी परिपत्र के
मसौदा पर टिप्पणियां आमंत्रित करता है
रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर "ऋण/ निवेश संकेंद्रण मानदंड - सरकारी स्वामित्व वाली एनबीएफसी" संबंधी परिपत्र का मसौदा रखा है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकृत सभी सरकारी स्वामित्व वाली एनबीएफसी पर लागू होगा।
परिपत्र के मसौदा पर हितधारकों से फीडबैक आमंत्रित किया जाता है और इसे 29 फरवरी 2024 तक "ऋण / निवेश संकेंद्रण मानदंड - सरकारी स्वामित्व वाली एनबीएफसी पर फीडबैक" विषय के साथ ईमेल द्वारा प्रेषित किया जा सकता है।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1680 |