आरबीआई/2024-25/94
विवि.एसपीई.आरईसी.सं.51/13.03.00/2024-2025
06 दिसंबर 2024
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित)
सभी लघु वित्त बैंक
सभी स्थानीय क्षेत्र बैंक
सभी भुगतान बैंक
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक/डीसीसीबी/राज्य सहकारी बैंक
महोदया/महोदय
विदेशी मुद्रा (अनिवासी) खातों (बैंक) [एफसीएनआर(बी)] जमाराशियों पर ब्याज दरें
कृपया दिनांक 06 दिसंबर 2024 को वर्ष 2024-25 के लिए द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य के एक भाग के रूप में जारी विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों पर वक्तव्य के पैराग्राफ 2 के साथ पठित, समय-समय पर यथासंशोधित दिनांक 03 मार्च, 2016 के जमाराशियों में ब्याज दर पर मास्टर निदेश (एमडी) की धारा 19 और 12 मई 2016 के सहकारी बैंकों पर मास्टर निदेश - जमाराशियों पर ब्याज दर की धारा 18 में निहित एफसीएनआर(बी) जमाराशियों में ब्याज दरों पर अनुदेशों को देखें।
2. मास्टर निदेश के उपरोक्त खंड (जी) के तहत, एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरें संबंधित मुद्रा/स्वैप के लिए ओवरनाइट वैकल्पिक संदर्भ दर (एआरआर) की उच्चतम सीमा के अधीन हैं, जिसमें कि 1 वर्ष से 3 वर्ष से कम परिपक्वता अवधि की जमाराशियों के लिए ओवरनाइट एआरआर प्लस 250 आधार अंक तथा 3 वर्ष और उससे अधिक और 5 वर्ष तक की परिपक्वता अवधि की जमाराशियों के लिए ओवरनाइट एआरआर प्लस 350 आधार अंक हैं। बैंकों द्वारा जुटाई गई नई एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा को दिनांक 06 दिसंबर 2024 से निम्नानुसार बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
जमाराशि अवधि |
उच्चतम दरें |
1 वर्ष से 3 वर्ष से कम |
संबंधित मुद्रा/स्वैप के लिए ओवरनाइट वैकल्पिक संदर्भ दर प्लस 400 आधार अंक |
3 वर्ष और उससे अधिक से 5 वर्ष तक |
संबंधित मुद्रा/स्वैप के लिए ओवरनाइट वैकल्पिक संदर्भ दर प्लस 500 आधार अंक |
3. उपरोक्त छूट दिनांक 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
भवदीया
(वीणा श्रीवास्तव)
मुख्य महाप्रबंधक |