आरबीआई/2025-26/12
विवि.एसटीआर.आरईसी.06/13.07.010/2025-26
अप्रैल 01, 2025
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर)
महोदय/महोदया
मास्टर परिपत्र - गारंटियां और सह-स्वीकृतियां
कृपया आप 1 अप्रैल 2024 का मास्टर परिपत्र विवि. एसटीआर.आरईसी.2/13.07.010/2024-25 देखें, जिसमें गारंटियां और सह-स्वीकृतियां के संबंध में बैंकों को 31 मार्च 2024 तक जारी किये गये अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किये गये हैं। इस संशोधित मास्टर परिपत्र में उपर्युक्त विषय पर 31 मार्च 2025 तक जारी अनुदेशों को समेकित किया गया है, जैसा कि अनुबंध 2 में सूचीबद्ध है। यह ध्यान दिया जा सकता है कि यह मास्टर परिपत्र केवल उपरोक्त मामले पर 31 मार्च, 2025 तक जारी किए गए सभी निर्देशों को समेकित करता है और इसमें कोई नया निर्देश/दिशानिर्देश शामिल नहीं है।
भवदीय
(वैभव चतुर्वेदी)
मुख्य महाप्रबंधक |