आरबीआई/2025-26/39
विसविवि.केंका.जीएसएसडी.बीसी.सं 06/09.16.003/2025-26
21 मई 2025
अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक और
लघु वित्त बैंक
महोदया/महोदय,
दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) पर मास्टर परिपत्र और संबंधित परिपत्रों को वापस लेना
दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) आधिकारिक तौर पर दिनांक 30 सितंबर 2024 को समाप्त हो गई है। परिणामस्वरूप, डीएवाई-एनयूएलएम पर दिनांक 05 अप्रैल 2021 का मास्टर परिपत्र और अनुबंध में सूचीबद्ध अन्य संबंधित परिपत्रों को दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से वापस ले लिया गया है।
2. तदनुसार, बैंकों को उपर्युक्त परिपत्रों में निर्धारित रिटर्न प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
भवदीय,
(आर गिरिधरन)
मुख्य महाप्रबंधक
अनुबंध
वापस लिए गए परिपत्रों की सूची
|