Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

अधिसूचनाएं

मास्टर परिपत्र रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरें- शहरी सहकारी बैंक

आरबीआई/2014-15/28
शबैंवि. बीपीडी(पीसीबी)एमसी. सं. 11/13.01.000/2014-15

01 जुलाई 2014

मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक

महोदया/ महोदय,

मास्टर परिपत्र
रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरें- शहरी सहकारी बैंक

कृपया उपर्युक्त विषय पर 01 जुलाई 2013 का हमारा मास्टर परिपत्र शबैंवि. बीपीडी(पीसीबी) एमसी. सं. 11/13.01.000/2013-14 (भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध) देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में 30 जून 2014 तक के सभी अनुदेशों/ दिशानिर्देशों को समेकित एवं अद्यतन किया गया है तथा परिशिष्ट में उल्लिखित है।

भवदीय

(ए. के. बेरा)
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक

संलग्नक: यथोक्त


मास्टर परिपत्र
रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरें

क्र. सं.

विषय - सूची

1.

परिचय

2.

परिभाषाएं

3.

चालू खातों पर देय ब्याज दर

4ए.

बचत जमाराशियों पर देय ब्याज दर

4बी

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों तथा साधारण अनिवासी (एनआरओ) खातों पर ब्याज दरें

5.

मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दर

6.

अतिरिक्त देय ब्याज

7.

रविवार/ छुट्टी/ कारबारेतर कार्य दिवस को परिपक्वहोनेवाली मीयादी जमाराशियों पर ब्याज का भुगतान

8.

मीयादी जमाराशि का परिपक्वता पूर्व आहरण

9.

मीयादी जमाराशि का संपरिवर्तन, दैनिक जमा के रूप में जमाराशि, या मीयादी जमा में पुनर्निवेश के लिए आवर्ती जमा

10.

बिना दावे किए जमाराशियां तथा निष्क्रिय खात

11.

मृत जमाकर्ता के जमाखाते पर देय ब्याज

12.

लेनदेनों को पूर्णांकित करना

13.

मीयादी जमाराशियों की जमानत पर दिए आग्रिमों पर मार्जिन

14.

संयुक्त खाता धारकों के खाते में और नाम जोड़ना या हटाना या उन्हें अलग- अलग करना

15.

किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर जमाराशि को अंतरित करना/ अलग करना

16.

फ्रोजेन खातों पर ब्याज का भुगतान

17.

छूट

18.

निषेध

 

अनुबंध 1

जमाराशियों पर ब्याज की दर (घरेलू और एनआरओ जमाराशियां)

 

अनुबंध 2

जमाराशियों पर ब्याज की दर (एनआरई जमाराशियां)*

 

परिशिष्ट

मास्टर परिपत्र में समेकित परिपत्रों की सूची

मास्टर परिपत्र

रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरें

1. परिचय

बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 21 तथा 35 क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बात से संतुष्ट होने पर कि जनहित में ऐसा करना आवश्यक एवं समीचीन है, यह निदेश जारी किए हैं कि कोई भी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक उसके द्वारा स्वीकारी गई या नवीकृत की गई रुपया जमाराशियों पर अनुबंध 1 और 2 में बताई गई दरों के अलावा अन्य दरों पर ब्याज अदा नहीं करेगा। ब्याज की अदायगी निम्नलिखित शर्तों के अधीन होगी।

2. परिभाषाएँ

  1. "मांग देयताएं" और "मीयादी देयाताएं" का अर्थ वही होगा जैसा कि बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 18 में परिभाषित किया गया है।

  2. " मांग जमा " का अर्थ बैंक द्वारा स्वीकारी गई वह जमाराशि है जो मांग किए जाने पर आहरणीय है।

  3. "बचत जमा" का अर्थ मांग जमा के उस प्रकार से है जो एक जमा खाता है, उसे "बचत खाता", "बचत बेंक खाता", "बचत जमा खाता" या अन्य किसी नाम से भी पुकारा जा सकता है। इसमें बैंक द्वारा निर्दिष्ट अवधि के दौरान आहरणों की संख्या और राशि प्रतिबंधित की जाती है।

  4. "मीयादी जमा" का अर्थ बैंक द्वारा एक विशिष्ट अवधि के लिए स्वीकारी गई वह जमा राशि है जो उस निर्धारित अवधि की समाप्ति पर आहरणीय होगी। इसमें आवर्ती/ संचयी/ वार्षिकी/ पुनर्निवेश जमाराशियां, नकदी प्रमाणपत्र और ऐसी ही जमाराशियां शामिल हैं।

  5. "सूचना जमा" का अर्थ विशिष्ट अवधि के लिए उस मीयादी जमाराशि से है जो कम से कम एकपूर्ण कार्य दिवस की सूचना पर आहरणीय है।

  6. "चालू खाता" का अर्थ है एक प्रकार की मांग जमाराशि जिसमें से खाते में जमाराशि के आधार पर चाहे जितनी बार या एक विशिष्ट सहमत राशि तक आहरण की अनुमति दी जाती है। इसमें उन सभी खातों को शामिल माना जा सकता है जो बचत जमा खाता और मियादी जमा नहीं हैं।

  7. "बजट आबंटन" का अर्थ बजट के माध्यम से सरकार द्वारा निधियों का आबंटन है। (जहां सरकार का सारा खर्च प्रदर्शित होता है) कोई भी संस्था, इस बात पर ध्यान दिए बिना कि वह सरकारी विभाग है, अर्ध सरकारी है या अर्ध सरकारी निकाय है, जिसे सरकार से ग्रांट, ऋण या आर्थिक सहायता मिल रही है, बजट आबंटन पर निर्भर कहलाई जाएगी। इन संस्थाओं की शेयर पूंजी में सरकार का अभिदान भी बजट आबंटन का एक हिस्सा है। महानगरपालिकाओं, जिला परिषदों, तालुका पंचायतों और ग्राम पंचायतों जैसी स्थानीय निकायों को "क्षतिपूर्ति और समनुदेशन" के रुप में ग्रांट दी जाती है जो कि बजट आबंटन का ही एक हिस्सा है। तथापि, इन संस्थाओं द्वारा वसूला गया कर केन्द्र और राज्य सरकार के बजट आबंटन की परिभाषा और परिधि में नहीं आता है।

  8. "बैंक स्टाफ सदस्य" का अर्थ है नियमित आधार पर पूर्ण कालिक या अंश कालिक, नियुक्त व्यक्ति, जिसमें प्रोबेशन पर भर्ती किया गया या किसी विशिष्ट अवधि के लिए ठेके पर नियुक्त या प्रतिनियुक्ति पर या समामेलन योजना के अनुसार लिया गया कर्मचारी शामिल है लेकिन इसमें आकस्मिक आधार पर नियुक्त व्यक्ति शामिल नहीं है।

  9. बैंक स्टाफ का सेवानिवृत्त सदस्य का अर्थ है अधिवर्षिता या अन्य प्रकार से निवृत्त कर्मचारी, लेकिन इसमें जबरदस्ती या अनुशासनिक कार्रवाई के फलस्वरुप निवृत्त कर्मचारी शामिल नहीं है।

  10. स्टाफ सदस्य के संदर्भ में "परिवार" का मतलब सदस्य/ सेवानिवृत्त सदस्य की पत्नी/का पति, बच्चे, माता- पिता और सदस्य/ निवृत्त सदस्य के आश्रित भाई और बहनें है। इसमें कानुनी तौर पर अलग हुए पति पत्नी शामिल नहीं हैं।

  11. "राजनैतिक पार्टी" का अर्थ है कोई संघ या भारतीय व्यक्तियों की निकाय जो थोड़े समय के लिए लागू चुनाव चिह्न (आरक्षण और आबंटन) आदेश, 1968 के अंतर्गत भारतीय चुनाव आयोग में एक राजनैतिक पार्टी के रुप में पंजीकृत है या पंजेकृत मानी गई है।

3. चालू खातों पर देय ब्याज दर

प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक अपने विवेकानुसार चालु खातों पर आधा प्रतिशत प्रति वर्ष से अनधिक ब्याज अदा कर सकते हैं। चूँकि आमतौर पर विवेकाधीन प्रावधानों के कारण ऐसी जमाराशियों की लागत में वृद्धि होती है इसलिए बैंकों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे चालू खातों पर कोई ब्याज न दें। चालू खातों के शेष पर ब्याज, जहां भुगतान किया जाना है, के भुगतान का परिकलन दैनिक उत्पाद के आधार पर तिमाही या लंबे अंतरालों पर किया जा सकता है।

4 ए. बचत जमाराशियों पर देय ब्याज दर

4.1 बैंकों को घरेलु और बचत जमाराशियों पर, इस मास्टर परिपत्र के अनुबंध 1 में निर्दिष्ट दरों पर ब्याज का भुगतान करना चाहिए।

4.2 25 नवंबर 2011 से बचत बैंक जमा ब्याज दर को वि‍नि‍यंत्रि‍त कि‍या गया। तदनुसार, बैंक नि‍म्नलि‍खि‍त दो शर्तों के अधीन अपनी बचत बैंक जमा ब्याज दर नि‍र्धारि‍त करने के लि‍ए स्वतंत्र हैं:

(i) प्रत्येक बैंक ` 1 लाख तक की बचत बैंक जमाराशि‍यों पर एक समान ब्याज दर प्रदान करेंगे चाहे इस सीमा के भीतर खाते में राशि कुछ भी हो

(ii) `1 लाख से अधि‍क बचत बैंक जमाराशि‍यों के लि‍ए बैंक वि‍भेदक ब्याज दरें प्रदान करने का वि‍कल्प चुन सकते हैं बशर्ते वे ऐसी जमाराशि‍यों पर देय ब्याज अर्थात् अपने कि‍सी कार्यालय में एक ही तारीख को स्वीकृत समान राशि की एक जमाराशि तथा दूसरी जमाराशि के बीच देय ब्याज के मामले में कोई भेद नहीं करेंगे।

4.2.1 घरेलू बचत जमाराशि पर लागू ब्याज दरें दिन के अंत में खाते की शेष राशि पर तय किए जाएंगे। तदनुसार बैंक घरेलू बचत बैंक जमाराशि पर दिन के अंत में ` 1 लाख तक खाते की शेष राशि के लिए उनके द्वारा तय समान दर पर ब्याज की गणना करे तथा दिन के अंत में ` 1 लाख से अधिक खाते की शेष राशि के लिए उनके द्वारा निर्धारित विभेदक दर लागू करें। शहरी सहकारी बैंक यह सुनिश्चित करे कि ऐसी जमाराशियों के लिए ब्याज निर्धारित करते समय बोर्ड/ आस्ति देयता प्रबंधन समिति (यदि मंडल द्वारा शक्तियों का प्रत्यायोजन किया गया हो) का पूर्वानुमोदन लिया गया है।

4.3 बचत बैंक खाते की शेष राशि पर दैनिक आधार पर ब्याज का परिकलन किया जाएगा।

4.4 यह ब्याज तिमाही आधार पर या लंबे अंतरालों पर अदा की जाएगी।

4.5 प्रवर्तन अधिकारीयों द्वारा अवरुद्ध बचत बैंक खातों के मामले में भी बैंकों को निरंतर रूप से खाते में ब्याज जमा करना जारी रखना चाहिए।

4 बी. अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों तथा साधारण अनिवासी (एनआरओ) खातों पर ब्याज दरें

एनआरओ खाते तथा एनआरई जमाराशियों पर बैंकों को अनुबंध 1 और 2 में दिए गए दरों के अनुसार ब्याज का भुगतान करना चाहिए। 28 दिसंबर 2011 से एनआरई जमाराशियों तथा (एनआरओ) जमाराशियों पर ब्याज दरों को विनियंत्रित किया गया हैं। तदनुसार, बैंक अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशि खातों के अंतर्गत बचत जमाराशियों तथा एक वर्ष और उससे अधिक परिपक्वता अवधि की मीयादी जमाराशियों तथा साधारण अनिवासी (एनआरओ) खातों के अंतर्गत बचत जमाराशियों पर अपनी ब्याज दरें निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं। तथापि, बैंकों द्वारा एनआरई तथा एनआरओ जमाराशियों पर दी जाने वाली ब्याज दरें उन ब्याज दरों से अधिक नहीं हो सकतीं जो उनके द्वारा तुलनीय घरेलू रुपया जमाराशियों पर दी जाती हैं। ऐसी जमाराशियों पर ब्याज दरें निर्धारित करते समय बैंकों द्वारा बोर्ड/आस्ति प्रबंधन समिति (यदि बोर्ड द्वारा शक्तियां प्रत्यायोजित की गई हों) का पूर्वानुमोदन प्राप्त किया जाए। किसी समय विशेष पर सभी बैंकों द्वारा अपनी सभी शाखाओं पर एक समान दरें दी जानी चाहिए। बैंकों को विनियंत्रण के कारण उत्पन्न होने वाली अपनी बाह्य देयता की सघन निगरानी करनी चाहिए तथा प्रणालीगत जोखिम के दृष्टिकोण से आस्ति-देयता अनुकूलता को सुनिश्चित करना चाहिए।

टिप्पणी: एनआरओ/ एनआरई जमाराशियां केवल उन्हीं बैंकों द्वारा स्वीकार की जाएं जिन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस संबंध में विशिष्ट रूप से प्राधिकृत किया गया हो।

5. मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दरें

5(ए) 15 दिनों से कम न होनेवाली मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दरें (` 15 लाख और अधिक की मीयादी जमाराशि के लिए 7 दिन और एनआरई जमारशि के लिए 1 वर्ष)

बैंक इस परिपत्र के अनुबंध 1 और 2 में निर्दिष्ट दरों से ब्याज अदा करेंगे। बैंक देशी मीयादी जमाराशियों के लिए किसी दर से संबध्द अस्थायी दर पर और एनआरई जमाराशियों के लिए इस मास्टर परिपत्र के अनुबंध 2 में उल्लिखित उच्चतर सीमा पर अपने विवेकानुसार ब्याज देने के लिए स्वतंत्र हैं। विभिन्न परिपक्वताओं वाली ब्याज दरें तय करने के लिए निदेशक मंडल का पूर्वानुमोदन लिया जाना चाहिए।

5.1 बैंक देशी मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दरें तय करने के लिए स्वतंत्र हैं।

5.2 बैंक अपने विवेकाधिकार से ` 15 लाख रुपये से कम की घरेलू/ एनआरओ मीयादी जमाराशियों की भी न्यूनतम अवधि 15 दिनों से घटाकर 7 दिनों तक कर सकते हैं।

5.3. बैंकों को चाहिए कि वे एक समान परिपक्वता अवधि वाली ` 15 लाख से कम जमाराशियों के लिए एक समान दर निश्चित करें।

5.4 एक ही तारीख को स्वीकृत समान परिपक्वतावाली ` 15 लाख और उससे अधिक राशि के मामले में बैंक जमाराशि के आकार के आधार पर ब्याज दर में अंतर कर सकते हैं।

5.5 शहरी सहकारी बैंकों को यह सूचित किया जाता है कि वे देयताओं की कीमतें निर्धारित करने के संबंध में बोर्ड द्वारा मंजूर की गई एक पारदर्शी नीति लागू करें। बोर्ड/एएलसीओ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि `15 लाख रुपये एवं उससे अधिक की एकल सावधि जमाराशियों तथा समान परिपक्वता अवधि की अन्य (अर्थात `15 लाख से कम) सावधि जमाराशियों पर दी जाने वाली ब्याज दरों में न्यूनतम अंतर है।

5.6 बैंको के लिए यह आवश्यक है कि वे उन जमाराशियों सहित जिन पर विभेदक ब्याज अदा की जाएगी, ब्याज दरों की सूची अग्रिम तौर पर प्रदर्शित करें । किसी बैंक द्वारा देशी हजमाराशियों के लिए अदा की गई ब्याज दर सूची के अनुसार होगी और उसे बैंक और जमाकर्ता बातचीत से तय नहीं कर सकेंगे ।

5.7 बैंक विभिन्न परिपक्वतावाली घरेलू मीयादी जमा राशियों पर ब्याज दर सूची की समीक्षा करें और उन्हें वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दी जा रही ब्याज दरों की तुलना में लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें ।

(बी) मीयादी जमाराशियों पर ब्याज परिकलन की प्रणाली

सदस्य बैंकों द्वारा बैंकिंग प्रथाएं समान रूप से अपनाए जाने के लिए आईबीए द्वारा इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) कोड जारी किए गए हैं। कोड से यह अपेक्षित हैं कि वे न्यूनतम मानक स्थापित कर बैंकिंग प्रथाओं को उन्नत करें जिसे सदस्य बैंक ग्राहकों के साथ लेनदेन करते समय आचरण में लाएं। देशी मीयादी जमाराशियों पर ब्याज के परिकलन के लिए आईबीएने यह निर्धारित किया है कि तीन माह से कम की देय जमाराशियों पर या जहां अंतिम तिमाही अपूर्ण हो वहां वर्ष को 365 दिनों का मानते हुए वास्तविक दिनों की संख्या के लिए अनुपातिक आधार पर ब्याज अदा की जाए। हमें यह सूचना मिली है कि कुछ बैंक वर्ष को लीप वर्ष और अन्य वर्षों के लिए क्रमश: 366/ 365 दिनों का मान कर ब्याज अदा कर रहे हैं। बैंक जब कि अपनी-अपनी प्रणाली अपनाने के लिए स्वतंत्र है तथापि, उन्हें चाहिए कि वे जमाराशि स्वीकार करते समय अपने जमाकर्ताओं को ब्याज के परिकलन के तरीके की समुचित रूप से जानकारी दें और इस सूचना के अपनी शाखाओं में प्रदर्शित करें।

6. अतिरिक्त देय ब्याज

6.1 स्टाफेत्तर जमाकर्ताओं को

(i) प्राथमिक(शहरी) सहकारी बैंक अपने विवेक से स्थानीय रुपया (देशी) बचत जमाराशियों पर और निवासी जमाकर्ताओं द्वारा खोले गए उन बचत खातों पर जो जमाकर्ताओं के विदेश जाने पर साधारण अनिवासी खाते (एनआरओ) बन जाते हैं, 1% प्रतिवर्ष से अनधिक दर से अतिरिक्त ब्याज अदा कर सकते हैं।

(ii) बैंकों को जब कि बचत बैंक जमाराशियों और चालू खातों की जमाराशियों पर क्रमश: 1% और 1/2% से अनधिक अतिरिक्त ब्याज देने की अनुमति दी गई है तथापि, विवेकपूर्ण प्रावधानों के फलस्वरुप सामान्यत: जमाराशियों की लागत में वृद्धि हो जाती है। अत: बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे शीघ्रातिशीघ्र निम्नलिखित उपाय करें।

(ए) वे बचत बैंक खातों पर वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दी जा रही ब्याज दर से अधिक अतिरिक्त ब्याज न दें और

(बी) चालू खातों पर ब्याज न दें।

6.2 बैंक स्टाफ और उनके अनन्य संघों को

कोई बैंक अपने विवेक से अनुबंध 1 और 2 में निर्धारित ब्याज दर से ऊपर एक प्रतिशत प्रतिवर्ष से अनधिक और पैराग्राफ 6.1 के अनुसार देय/प्रदत्त अतिरिक्त ब्याज अदा कर सकता है।

(ए) निम्नलिखित के नाम से खोले गए बचत और मीयादी जमा खातों के संबंध में,

(i) बैंक स्टाफ के किसी सदस्य या सेवानिवृत्त सदस्य के नाम से अकेले या किसी अन्य सदस्य या अपने परिवर के किसी सदस्य के साथ संयुक्त रुप से।

(ii) मृत सदस्य की पत्नी/केपति या बेंक स्टाफ के किसी मृत सेवानिवृत्त सदस्य के नाम और

(iii) कोई एसोसिएशन या कोई निधि जिसके सदस्य बैंक स्टाफ के सदस्य है के नाम

बशर्ते - बैंक संबंधित जमाकर्ता से इस आशय का एक घोषणापत्र प्राप्त करे कि ऐसे खाते में जमा की गई राशि या समय समय पर जमा की जानेवाली राशि ऊपर शर्त (i) से (iii) में बताएं गए अनुसार जमाकर्ता की राशि होगी।

बशर्ते यह भी कि :-

(ए) दूसरे बैंक से प्रतिनियुक्ति पर लिए कर्मचारी के संबंध में जिस बैंक से उस प्रतिनियुक्त किया गया है वह बैंक प्रतिनियुक्ति की अवधि के दौरान खोले गए बचत और मीयादी खातों पर अतिरिक्त ब्याज दे सकता है।

(बी) यदि किसी व्यक्ति को निर्धारित अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर या निर्धारित अवधि के लिए ठेके पर लिया गया हो तो प्रतिनियुक्ति या ठेके की अवधि, जैसी भी स्थिति हो, समाप्त हो जाने पर लाभ बंद हो जाएंगे।

(बी) अतिरिक्त ब्याज का भुगतान निम्नलिखित शर्तें के अधीन होगा,

(i) अतिरिक्त ब्याज तब तक देय होगी जब तक कि व्यक्ति उसके लिए पात्र बना रहता है। मीयादी जमा खाते के मामले में जमाराशि की परिपक्वता अवधि पर वह उसके लिए पात्र नहीं रहेगा।

(ii) समामेलन योजना के अनुकरण में लिए गए कर्मचारियों के मामले में अतिरिक्त ब्याज तभी देय होगी जब अतिरिक्त ब्याज सहित संविदाकृत ब्याज दर, यदि ऐसे कर्मचारी को मूलत: बैंक कर्मचारी के रुप में नियुक्त करने पर दी जाने वाली ब्याज दर से अधिक न हो।

(सी) बैंक कर्मचारी फेडरेशन जिनमें बैंक के कर्मचारी सीधे सदस्य नहीं हैं, अतिरिक्त ब्याज के लिए पात्र नही होंगे।

6.3 बैंक के प्रबंध निदेशकों/मुख्य कार्यपालकों को

कोई बैंक अपन्टा विवेक से प्रबंध निदेशक से प्राप्त/नवीकृत जमाराशियों पर अनुबंध 1 और 2 में निर्धारित ब्याज दर और पैराग्राफ 6.1 के अनुसार देय/ प्रदत्त अतिरिक्त ब्याज से ऊपर एक प्रतिशत प्रति वर्ष अतिरिक्त ब्याज दे सकता है बशर्ते वह (प्रबंध निदेशक) नियमित वेतन पर बैंक के मुख्य कार्यपालक की हैसियत से काम करता हो और पैराग्राफ 6.2 के अंतर्गत उसी प्रकार के लाभ लेने का पात्र न हो। बैंक के प्रबंध निदेशक की जमाराशियों पर ऊपर बताए गए अनुसार अतिरिक्त ब्याज प्रबंधक निदेशक के रुप में उसके कार्यकाल के दौरान ही देय होगी।

6.4 ज्येष्ठ नागरिकों को

(i) बैंक अपने निदेशक मंडल की अनुमति से ज्येष्ठ नागरिकों को किसी भी आकार की मीयादी जमाराशियों पर उच्च ब्याज दर दे सकते हैं।

(ii) ज्येष्ठ नागरिकों के लिए मीयादी जमाराशि योजना में जमाकर्ता की मृत्यु पर हो जाने पर जमाराशि अपने आप उनके नामिनी के नाम अंतरित हो जाने की सरलीकृत क्रियाविधि होनी चाहिए।

7. रविवार/ छुट्टीवाले दिन/ कारबारेत्तर कार्यदिवस को परिपक्व होनेवाली मीयादी जमाराशियों पर ब्याज का भुगतान

रविवार/ छुट्टीवाले दिन/ कारबारेत्तर कार्यदिवस को भुगतान करने के लिए परिपक्व होनेवाली मीयादी जमाराशियों के संबंध में बैंक अगले कार्यदिवस तक पहले से सहमत दर से ब्याज अदा करेंगे -

(i) पुननिर्वेश जमाराशियों और आवर्ती जमाराशियों के मामले में परिपक्वता मूल्य पर, और

(ii) सामान्य मीयादी जमाराशि के मामले में वर्ष में 365 दिन के आधार पर आरंभिक मूल धन पर

8. मीयादी जमाराशि का परिपक्वतापूर्व आहरण

8.1 प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक जमाकर्ता के अनुरोध पर राशि जमा करते समय तय की गई अवधि पूर्ण होने से पहले किसी मीयादी जमाराशि के आहरण की अनुमति दे सकता हैऐसी स्थिति में बैंक मीयादी जमाराशि के अवधि पूर्ण होने से पहले आहरण करने पर अपना दंडात्मक ब्याज लगाने के लिए स्वतंत्र होंगे

8.2 बैंक यह सुनिश्चित करें कि जमाकर्ता को जमा दर के साथ-साथ दंडात्मक दर लगाए जाने से भी अवगत करा दिया जाता है

8.3 बैंक अपने विवेक से, व्यक्तियों और हिन्दू अविभक्त परिवार को छोड़कर संस्थाओं को परिपक्वता अवधि से पूर्व बडी राशिवाले आहरण की अनुमति नकार सकते हैं । तथापि, बैंकों को अग्रिम तौर पर अर्थात जमाराशियां स्वीकार करते समय जमाकर्ताओं को परिपक्वता अवधि से पूर्व आहरण की अनुमति नहीं दिए जाने की अपनी नीति से अवगत करा देना चाहिए।

8.4 तथापि, एफसीएनआर (बी) जमाराशियां बनाए रखने की अनुमति के लिए एनआरई जमाराशियों को एफसीएनआर (बी) जमाराशियां में और इसके विपरित किया गया संपरिवर्तन परिपक्वता पूर्व आहरण से संबंधित दंडात्मक उपबंधों के अधीन होगा।

8.5 निश्चित अवरुद्धता अवधि वाली जमा योजनाएं

यह बात रिज़र्व बैंक के ध्यान में लाई गई है कुछ बैंक नियमित मीयादी जमाराशियों के अतिरिक्त अपने ग्राहकों को 300 दिन से पांच वर्ष तक की विस्तारित सीमा वाले विशेष मीयादी जमाराशि उत्पाद प्रस्तावित कर रहे हैं जिनकी विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

(i) 6 से 12 महीने तक की विस्तारित सीमा वाली निश्चित अवरुद्धता अवधि;

(ii) निश्चित अवरुद्धता अवधि के दौरान समयपूर्व आहरण करने की अनुमति नहीं होती है। अवरुद्धता अवधि के दौरान समयपूर्व आहरण करने की स्थिति में ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता है;

(iii) इन जमाराशियों पर दी जाने वाली ब्याज दरें, सामान्य जमाराशियों पर दी जाने वाली ब्याज की दरों के अनुरूप नहीं हैं; तथा

(iv) कुछ बैंक विशिष्ट शर्तों के अधीन आंशिक रूप से समयपूर्व भुगतान की अनुमति देते हैं।

अपने संबंधित बोर्डों के अनुमोदन से नयी देशी जमा संग्रहण योजनाएं प्रारंभ करने से पूर्व शहरी सहकारी बैक जमाराशियों पर ब्याज की दरों, मीयादी जमाराशियों के समयपूर्व आहरण, मीयादी जमाराशियों की जमानत पर ऋण/ अग्रिमों की स्वीकृति आदि के संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निदेशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी सोसायटियों पर यथालागू) के अंतर्गत दंड भी लगाया जा सकता है। यह स्पष्ट किया जाता है कि कुछ बैंकों द्वारा प्रवर्तित निश्चित अवरुद्धता अवधि तथा ऊपर उल्लिखित अन्य विशेषताओं वाली विशेष योजनाएं हमारे अनुदेशों के अनुरूप नहीं हैं। अत: जिन बैंकों ने ऐसी जमा योजनाएं प्रवर्तित की हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि उन योजनाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें और उसके अनुपालन की सूचना भारतीय रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें।

9. मीयादी जमाराशि का संपरिवर्तन, दैनिक जमा के रूप में जमाराशि, या मीयादी जमा में पुनर्निवेश के लिए आवर्ती जमा

बेहतर आस्ति देयता प्रबंधन के लिए बैंको को जमाराशियों के परिवर्तन की अपनी नीतियां तैयार करने के लिए अनुमति दी गई है।

10. बिना दावे किए जमाराशियां तथा निष्क्रिय खाते

बैंकों को जिन खाताधारकों के खाते निष्क्रिय हो गए हैं, उनका पता-ठिकाना ढूंढने में अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

i. बचत तथा चालू खाता, दोनों में अगर दो वर्ष से अधिक अवधि से कोई लेनदेन नहीं हो रहा है तो उन्हे निक्रिय खाता माना जाए। किसी भी खाते को 'निष्क्रिय' रूप में वर्गीकृत करने के प्रयोजन के लिए ग्राहक तथा अन्य पार्टी के अऩ्रोध पर किए गए दोनों प्रकार के लेनेदेन, अर्थात् नामे तथा जमा लेनदेन को विचार में लेना चाहिए।

ii. बचत बैंक खातों में नियमित आधार पर ब्याज की अदायगी की जानी चाहिए चाहे खाता सक्रिय हो अथवा न हो। यदि मीयादी जमा राशि के परिपक्व होने पर देय राशि का भुगतान नहीं होता है तो बैंक के पास पड़ी अदावी राशि पर बचत खाते पर लागू ब्याज दर लागू होगी।

11. मृत जमाकर्ता के जमाखाते पर देय ब्याज

बैंक अपने विवेक से मृत जमाकर्ता व्यक्ति या दो या अधिक संयुक्त जमाकर्ता, जहां एक जमाकर्ता की मृत्यु हो गई हो, के नाम रखी गयी जमाराशि पर ब्याज का भुगतान कानुनी वारिसा प्रतिनिधि/ नामितियों को करने के संबंध में मानदंड बनाए बशर्ते निदेशक मंडल एक पारदर्शी नीति निर्धारित करे और जमाकर्ता को राशि स्वीकार करते समय पूरी जानकारी दी जाए यह नीतिं न तो विवेकाधिकार पर आधिरित हो और न ही भेदभावपूर्ण हो

12. लेनदेन को पूर्णांकित करना

जमाराशियों पर देय ब्याज और अग्रिमों पर प्रभार्य ब्याज को निकटतम रुपये में पूर्णांकित किया जाएगा अर्थात् 50 पैसे और अधिक की भिन्न को अगले रुपये में पूर्णांकित कियाजाएगा जब कि 50 पैसे से कम की भिन्न को छोड़ दिया जाएगा

13. मीयादी जमाराशियों की जमानत पर दिये गए अग्रिमों पर मार्जिन

बैंक द्वारा मीयादी जमाराशि की जमानतपर दी गई किसी भी वित्तीय सहायता के लिए पर्याप्त मार्जिन बनाए रखने का निर्णय प्रत्येक बैंक पर छोड़ दिया गया है, बशर्ते उनका बोर्ड इस संबंध में एक पारदर्शी नीति तय करें

14. संयुक्त खाता धारकों के नाम जोड़ना, हटाना या अलग-अलग करना

कोई भी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक अपने विवेक से और जमाराशि के संयुक्त खाताधारक यदि कोई हो, के अनुरोध पर,

(i) परिस्थितियों की गरज के अनुसार संयुक्त खाता धारकों के नाम जोड़ने या हटाने की अनुमति दे सकता है, या

(ii) किसी अकेले जमाकर्ता को संयुक्त खाता धारक के रुप में किसी अन्य व्यक्ति का नाम जोड़ने की अनुमति दे सकता है, या

(iii) संयुक्त जमाराशि को प्रत्येक संयुक्त खाता धारक को नाम अलग-अलग करने की अनुमति दे सकता है,

बशर्ते जमाराशि यदि मीयादी जमाराशि हो तो मूल जमा की राशि और अवधि में किसी प्रकार का परिवर्तन न होता हो

15. किसी खाताधारक की मृत्यु हो जानेपर जमाराशि का अंतरण/ विभाजन

किसी जमाकर्ता की मृत्यु हो जानेपर प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक जमाराशि को जमाकर्ता के एक या अधिक कानूनी उत्तराधिकारीयों, कानूनी प्रतिनिधियों या नामितियों के नाम संयुक्त रुप से या अन्य व्यक्तियों के साथ या राशि को विभाजित कर उनके नामें में अलग-अलग रखने की अनुमति दे सकता है

16. बंद खातों (फ्रोजेन अकाउंट) पर ब्याज का भुगतान

प्रवर्तन प्राधिकारियों द्वारा बंद किए गए मीयादी जमा खातों के मामले में निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाए।

(i) परिपक्वता अवधि पूरी होने पर नवीनीकरण के लिए ग्राहक से एक अनुरोध पत्र प्राप्त किया जाए। ग्राहक से अनुरोध पत्र प्राप्त करते समय ग्राहक को यह सूचित करे कि वे नवीकरण की अवधि दर्शाए। ग्राहक द्वारा अवधि न दर्शाने की स्थिति में बैंक मूल अवधि के समान अवधि के लिए जमाराशि का नवीकरण करें।

(ii) कोई नई पावती जारी करने की आवश्यकता नहीं है। तथापि, जमा लेजर में नवीनीकरण के संबंध में यथोचित टिप्पणी दज्ज़ की जाए।

(iii) जमाराशि के नवीनीकरण की सूचना संबंधित सरकारी विभाग को पंजीकृत पत्र/स्पीड पोस्ट/ कूरियर सेवा द्वारा दी जाए जिसकी सूचना जमाकर्ता को भी दी जाए। जमाकर्ता को दी गई सूचना के अंतर्गत जिस ब्याज दर पर जमाराशि को नवीकृत किया गया है उसकी सूचना भी दी जानी चाहिए।

(iv)     यदि अनुरोध पत्र प्राप्त होने की तारीख़ को अतिदेय अवधि 14 दिन से अधिक नहीं हो तो नवीनीकरण परिपक्वता की तारीख़ से की जाए। यदि वह 14 दिन से अधिक हो तो बैंकों को अपनी नीति के अनुसार अतिदेय अवधि के लिए ब्याज का भुगतान करें और उसे एक पृथक ब्याजरहित उप-खाते में रखें जिसे मूल सावधि जमाराशि जारी करते समय जारी किया जाए।

17. छूट

जमाराशियों पर ब्याज दर के बारे में जारी दिशानिर्देर्शों में बताई गई कोई भी बात/ शर्त प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों द्वारा निम्नलिखित से प्राप्त जमाराशियों पर लागू नहीं होगी

(i) उधारदाता तथा उधारकर्ताओं दोनों के रूप में माँग/सूचना मुद्रा बाजार में भाग लेने के लिए अनुमत संस्थाएं (अनुबंध 3)।

(ii) "विदेशी मुद्रा (अनिवासी) खाता योजना" के अंतर्गत किसी जमाकर्ता से।

18. निषेध

18.1 कोई भी बैंक

(i) ज्येष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई विशिष्ट मीयादी जमा योजना जिसमें किसी भी आकार की जमाराशि की तुलना में उच्च और निधारित ब्याज अदा की जाती है और 15 लाख रुपये और उससे अधिक की एकल मीयादी जमाराशि जिस पर जमाराशि के आकार के आधार पर भिन्न-भिन्न ब्याज दर अनुमत की जाती है, को छोड़कर ब्याज अदा करने के मामलेमें एक ही तारीख और समान परिपक्वता वाली दो जमाराशियों के बीच भेदभाव नही करेगा भले ही जमाराशियां बैंक के एक ही कार्यालय में या अलग अलग कार्यालयों में प्राप्त की गई हों

(ii) निम्नलिखित को छोड़कर किसी भी व्यक्ति, फर्म, कंपनी एसोसिएशन, संस्था या किसी अन्य व्यक्ति को जमाराशि पर दलाली नहीं देगा

(ए) किसी विशेष योजना के अंतर्गत द्वार-द्वार जाकर जमाराशि इकठ्ठा करने के लिए नियुक्त एजेंट को प्रदत्त कमीशन

(बी) रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर अनुमोदित किए गए अनुसार स्टाक को स्वीकृत प्रोत्साहन राशि

(iii) जमाराशि इकट्ठा करने या जमाराशि से सहबद्ध किसी उत्पादन की बिक्री करने के लिए किसी व्यक्ति, फर्म, कंपनी, असोसिएशन, संस्था या किसी अन्य व्यक्ति को, ऊपर खंड (ii) के उप खंड (क) में अनुमत सीमा को छोड़कर किसी भी प्रकार के पारिश्रमिक, शुल्क या कमीशन के भुगतान पर नियुक्त नहीं करेगा। काम पर नहीं लगाएगा।

(iv) इनाम/ लॉटरी/ नि:शुल्क यात्रा (भारत में या विदेश में) जैसी कोई जमा संग्रहण योजना नहीं चलाएगा।

(v) मौजूदा/भावी उधारकर्ताओं की ऋण संबंधी जरुरतों को पूरा करने या जमा संग्रहण की उगाही के आधार पर मध्यस्थियों को ऋण देने के लिए एजंटों/तीसरे पक्षकारों के जरिए संसाघनों को जुटाने हेतु किसी अनैतिक प्रथा का सहारा नहीं लेगा।

(vi) जनता से जमाराशि एकत्रित करने के लिए अवधि विशेष के लिए बैंक द्वारा दी जा रही वास्तविक साधारण ब्याज दर का उल्लेख किए बिना केवल मीयादी जमाराशियों के बारे में यौगिक उत्पादन को उजागर करने वाले कोई विज्ञापन साहित्य जारी नहीं करेगा। जमाराशि की अवधि के लिए प्रतिवर्ष साधारण ब्याज दर का उल्लेख अनिवार्य रुप से किया जाना चाहिए।

(vii) किसी भी ऐसी व्यवस्था के तहत (जिसमें नीजी वित्तपोषकों के एजंट/ एजेटों के पक्ष में जमा रसीदें जारी करनी पड़ती हें या ऐसी परिपक्वता पर ऐसी जमाराशि प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को मुख्तारनामा, नामांकन या अन्य प्रकार का कोई प्राधिकार देना पड़ता हो) जमाराशि स्वीकार नहीं करेगा।

(viii) अन्य बैंकों की सावधि जमा रसीदों या अन्य मीयादी जमाराशियों की जमानत पर कोई अग्रिम प्रदान नहीं करेगा।

18.2 विशिष्ट निकायों/ संगठनों के नाम खाते

(i) कोई भी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक उन सरकारी विभागों/ निकायों को जो अपने कार्य निष्पादन के लिए बजट आबंटन पर आश्रित हैं/ महानगरपालिकाओं या म्युनिसीपल कमेटियों/ पंचायत समितियों/ राज्य हाऊसिंग बोर्डो/ वाटर ऍण्ड सीवरेज/ ड्रेनेज बोर्डो/ राज्य पाठयपुस्तक मुद्रण निगम/सोसायटियां/ महानगरीय विकास प्राधिकरण/ राज्य/ जिला स्तरीय सहकारी आवास समितियां आदि या कोई राजनैतिक पार्टी या कोई व्यापारी/व्यावसायिक या मालिकाना संस्था भले ही वह संस्था मालिकाना हो या साझेदारी फर्म हो या कंपनी हो या एसोसिएशन हो, के नाम कोई बचत बैंक खाता नहीं खोलेगा।

(ii) ऊपर (I) पर बताया गया निषेध निम्नलिखित संगठनों/ एजंसियों के मामलों में लागू नहीं होगा:

(ए) लघु कृषक विकास एजेंसी (एसएफडीए)

(बी) सीमांत कृषक और कृषि श्रमिक एजेंसियां (एमएफएएल)

(सी) सूखाग्रस्त क्षेत्र कार्यक्रम (डीपीएपी)

(डी) जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए)

(ई) जिला ग्रामिण विकास एजेंसी/ सोसायटी (डीआरडीए/ डीआरजीएस)

(एफ) समेकित जनजातीय विकास एजेंसी (आईटीडीए)

(जी) कृषि उत्पादन बाजार समितियां

(एच) खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड

(आई) मछली पालक विकास एजेंसी (एफएफडीए)

(जे) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1960 के या किसी राज्य या संघशासित राज्य में प्रभावी कानून के तहत पंजीकृत सोसायटियां

(के) कंपनी अधिनियम 1956 द्वारा शासित वे कंपनियां जिन्हें उक्त अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत या भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के प्रतिपक्षी उपबंध के अंतर्गत सरकार क्षरा लाइसेंस दिया गया है और अपने नाम के आगे "लिमिटेड" या प्राइवेट लिमिटेड शब्दों को न जोड़ने की अनुमति दी गई है।

(एल) ऊपर 18.2 (i) में बताई गई संस्थाओंको छोडकर और जिनकी संपूर्ण आय को आयकर अधिनियमन 1961 के अंतर्गत आयकर से छूट दी गई है।

(एम) जवाहर रोजगार योजना निधियों के संबंध में "जिला परिषद/ग्राम पंचायतें"

(एन) हिंदु अविभक्त परिवार, बशर्ते हिंदु अविभक्त परिवार किसी व्यापार या व्यवसाय में न लगा हो और खाता कर्ता के नाम निर्दिष्ट हो।


परिशिष्ट

मास्टर परिपत्र

रुपया जमाराशि पर ब्याज दरें

मास्टर परिपत्र में समेकित परिपत्रों की सूची

क्र. सं.

परिपत्र सं.

तारीख

विषय

1

शबैं‍वि‍.बीपीडी(पीसीबी)परि.सं.47/13.01.000/2013-14

07.02.2014

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याजदरों का विनियंत्रण

2

शबैंवि.बीपीडी.(पीसीबी)परि.सं.40/13.01.000/2013-14

02.12.2013

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरों का विनियंत्रण

3

शबैंवि.बीपीडी.(पीसीबी) परि.सं. 8/13.01.000/2013-14

03.09.2013

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याजदरों का विनियंत्रण

4

शबैंवि.बीपीडी.एडी.परि.सं.7/13.01.000/2012-13

06.09.2012

जमाराशियों पर ब्याज की दरें

5

शबैंवि.बीपीडी.एडी.परि.सं.7/13.01.000/2011-12

17.05.2012

एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरें

6

शबैंवि.बीपीडी.पीसीबी.परि.सं.18/13.01.000/2011-12

07.02.2012

बचत बैंक जमाराशि ब्याज दर विनियंत्रित करना - दिशानिर्देश

7

शबैंवि.बीपीडी.पीसीबी.परि.सं.16/13.01.000/2011-12

28.12.2011

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों तथा साधारण अनिवासी (एनआरओ) खातों पर ब्याज दरों का विनियंत्रण

8

शबैंवि.बीपीडी.पीसीबी.परि.सं.13/13.01.000/2011-12

25.11.2011

बचत बैंक जमाराशि ब्याज दर वि‍नि‍यंत्रि‍त करना

9

शबैंवि.बीपीडी.पीसीबी.परि.सं.12/13.01.000/2011-12

24.11.2011

अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें- शहरी सहकारी बैंक

10

शबैंवि.बीपीडी.एडी.परि.सं.4/13.01.000/2011-12

24.11.2011

एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरें – शहरी सहकारी बैंक

11

शबैंवि.बीपीडी.पीसीबी.परि.सं. 18/13.01.000/2011

03.05.2011

जमाराशियों पर ब्याज दरें

12

शबैंवि. बीपीडी. पीसीबी. परि.सं.. 65/13.01.000/2009-10

05.05.2010

प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों द्वारा मीयादी जमा मे पुनर्निवेश के लिए मीयादी जमा, दैनिक या आवधिक जमा का परिवर्तन

13

शबैंवि.(पीसीबी) बीपीडी.परि.सं.48/13.01.000/
2009-10

04.03.2010

दैनंदिन उत्पाद आधार पर बचत बैंक खाते पर ब्याज का भुगतान

14

शबैंवि.(पीसीबी)बीपीडी.परि.सं.7/13.01.000/2009-10

01.09.2009

दैनंदिन उत्पाद आधार पर बचत बैंक खाते पर ब्याज का भुगतान

15

शबैंवि.केंका.(पीसीबी)बीपीडी.परि.सं.4/13.01.000/
2009-10

20.08.2009

शहरी सहकारी बैंको द्वारा अवरुद्ध खाते पर ब्याज का भुगतान

16

शबैवि.पीसीबी.केंका. बीपीडी .परि. 25/13.01.000/2008-09

17-11-2008

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

17

शबैवि.पीसीबी.केंका. बीपीडी .परि.22/13.01.000/ 2008-09

16-10-2008

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

18

शबैवि.पीसीबी.केंका.बीपीडी.परि.21/13.01.000/ 2008-09

01-10-2008

बंद खातों (फ्रोजेन अकाउंट) पर ब्याज का भुगतान - शसबैं

19

शबैवि.पीसीबी.केंका.बीपीडी.परि.9/13.01.000/
2008-09

19-09-2008

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

20

शबैवि.पीसीबी.केंका.बीपीडी.परि.9/13.01.000/
2008-09

01-09-2008

अदावी जमाराशि तथा निष्क्रि य खाते-शसबैं

21

शबैवि.(पीसीबी).केंका.बीपीडी.परि.16/13.01.000/ 2008-09

19-09-2008

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

22

शबैवि.एडी बीपीडी.परि.17/13.01.000/2008-09

19-09-2008

एफ सीएनआर(बी)जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं (एडी)

23

शबैवि.(पीसीबी).केंका. बीपीडी .परि. 21/13.01.000/2008-09

01-10-2008

अवरुद्ध खाते पर ब्याज का भुगतान -शहरी सहकारी बैंक

24

शबैवि.(पीसीबी).केंका.बीपीडी.परि.22/13.01.000/ 2008-09

16-10-2008

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

25

शबैवि.बीपीडी.एडी परि.23/13.01.000/2008-09

16-10-2008

एफ सीएनआर(बी)जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं (एडी)

26

शबैवि.(पीसीबी).केंका.बीपीडी.परि. 25/13.01.000/2008-09

17-11-2008

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

27

शबैवि. बीपीडी. एडी परि. 26/13.01.000/2008-09

17-11-2008

एफ सीएनआर(बी)जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं (एडी)

28

शबैवि. पीसीबी.केंका. बीपीडी .परि. 21/13.01.000/ 2007-08

15.11.2007

निश्चित अवरुद्धता अवधि वाली जमा योजनाएं

29

शबैवि. पीसीबी.केंका. बीपीडी .परि. 37/13.01.000/ 2006-07

26.04.2007

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

30

शबैवि. पीसीबी. केंका. बीपीडी . परि. 28/13.01.000/2006-07

05.02.2007

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

31

शबैवि.पीसीबी.परि.48/13.01.00/2005-06

20.04.2006

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

32

शबैवि.पीसीबी.परि.42/13.01.00/2005-06

05.04.2006

अनिवासी जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

33

शबैवि.पीसीबी.परि.17/13.01.00/2005-06

22.11.2005

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें-शसबैं

34

शबैवि.पीसीबी.परि.27/13.01.00/2004-05

01.11.2004

अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें

35

शबैवि.सं.28/13.01.00/2004-05

01.11.2004

घरेलू/साधारण अनिवासी (एनआरओ) मीयादी जमाराशियों की परिपक्वता अवधि में कटौती

36

बीपीडी.पीसीबी.परि.49/13.01.00/2002-03

29.04.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया (एनआरई) खाता योजना के अंतर्गत जमाराशियां

37

शबैवि.बीपीडी.(पीसीबी)परि.सं.4/13.01.00/ 2002-03

17.07.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

38

शबैवि.केंका.बीपीडी.सं.14/13.01.00/2003-04

17.09.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

39

शबैवि.बीपीडी.(पीसीबी)परि.सं. 20/13.01.00/ 2003-04

18.10.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

40

शबैवि.बीपीडी.पीसीबी.परि.सं.43/13.01.00/2003-04

08.04.2004

देशी, साधारण अनिवासी (एनआरओ) एवं अनिवासी बाह्य (एनआरई) खातों में धारित रूपया जमाराशि पर ब्याज दरें

41

शबैवि.बीपीडी.(पीसीबी)परि.सं.46/13.01.00/2003-04

17.04.2004

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

42

बीपीडी.पीसीबीपरि.49/13.01.00/2002-03

29.04.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया (एनआरई) खाता योजना के अंतर्गत जमाराशियां

43

शबैवि.बीपीडी.(पीसीबी)परि.सं.4/13.01.00/2002-03

17.07.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

44

शबैवि.केंका.बीपीडी.सं.14/13.01.00/2003-04

17.09.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

45

शबैवि.बीपीडी.(पीसीबी).परि.सं.20/13.01.00/2003-04

18.10.2003

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

46

शबैवि.बीपीडी.(पीसीबी.)परि.सं.43/13.01.00/ 2003-04

08.04.2004

देशी, साधारण अनिवासी (एनआरओ) एवं अनिवासी बाह्य (एनआरई) खातों में धारित रूपया जमाराशि पर ब्याज दरें

47

शबैवि.बीपीडी.(पीसीबी)परि.सं.46/13.01.00/2003-04

17.04.2004

अनिवासी (बाह्य) रूपया खातों (एनआरई खाते) के अंतर्गत जमाराशियों पर ब्याज दर

48

शबैंवि.बीपीडी.निदे.(पीसीबी) सं.42/13.01.00/2000-01

25.3.2003

जमाराशियों पर ब्याज दरे

49

शबैंवि.सं.(पीसीबी) निदे. 10/13.01.00/ 2000-01

19.4.2001

जमाराशियों पर ब्याज दरें

50

शबैंवि.सं.डीएस.निदे.3/13.01.00/2000-01

03.01.2001

जमाराशियों पर ब्याज दरें

51

शबैंवि.सं.डीएस(पीसीबी)परि.20/13.01.00/200001

22.12.2000

मीयादी जमाराशि की जमानत पर दिए अग्रिमों पर ब्याज दर

52

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.10/13.01.00/1999-2000

27.04.2000

जमाराशियों पर ब्याज दर

53

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.32/13.01.00/1999-2000

27.4.2000

अनिवासी (बाह्­य) खातों के अंतर्गत रखी जमाराशि पर ब्याज दर

54

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.29/13.01.00/1999-2000

01.04.2000

जमाराशियों पर ब्याज दर

55

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.7/13.01.00/1999-2000

01.07.2000

जमाराशियों पर ब्याज दर

56

शबैंवि.सं.डीएस.2/13.01.00/1999-2000

21.09.1999

जमाराशियों पर ब्याज दर

57

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.9/13.01.00/1999-2000

21.09.1999

जमाराशियों पर ब्याज दर

58

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.59/13.01.00/1997-98

26.05.1998

जमाराशियों पर ब्याज दर

59

शबैंवि.सं.डीएस.निदे.पीसीबी.14/13.01.00/1997-98

29.04.1998

जमाराशियों पर ब्याज दर

60

शबैंवि.सं.डीएस.निदे.पीसीबी.परि.53/13.01.001999-2000

29.04.1998

जमाराशियों पर ब्याज दर

61

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.12/13.01. 00/1997-98

21.10.1997

जमाराशियों पर ब्याज दर

62

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.5/13.01.00/1997-98

21.10.1997

जमाराशियों पर ब्याज दर

63

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.2/13.01.00/1997-98

12.09.1997

अनिवासी (बा­य)रुपया (एनआरई)खाता योजना के अंतर्गत जमाराशि पर ब्याज दर

64

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.6/13.01.00/1997-98

12.09.1997

अनिवासी (बा­य)रुपया (एनआरई)खाता योजना के अंतर्गत जमाराशि पर ब्याज दर

65

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.2/13.01.00/1997-98

17.07.1997

जमाराशि पर ब्याज दर

66

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.26/13.01. 00/1996-97

25.06.1997

जमाराशि पर ब्याज दर

67

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.27/13.01. 00/1996-97

25.06.1997

अनिवासी (बा­य)रुपया (एनआरई)खाता योजना के अंतर्गत जमाराशि पर ब्याज दर

68

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.57/13.01. 00/1996-97

25.06.1997

जमाराशियों पर ब्याज दर

69

शबैंवि.सं.डीएस. परि.पीसीबी.58/ 13.01.00/ 1996-97

25.06.1997

अनिवासी (बाहय)रुपया (एनआरई)खाता योजना के अंतर्गत जमाराशि पर ब्याज दर

70

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.27/13.01. 00/1996-97

25.06.1997

जमाराशि पर ब्याज दर

71

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.45/13.01.00/1996-97

19.04.1997

जमाराशियों पर ब्याज दर - मीयादी जमाराशि का परिपक्तापूर्व आहरण

72

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.20/13.01.00/96-97

15.04.1997

जमाराशि पर ब्याज दर

73

शबैंवि.सं.डीएस.(पीसीबी.)निदे.21/13.01.00/1996-97

15.04.1997

जमाराशि पर ब्याज दर

74

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.44/13.01.00/1996-97

15.04.1997

जमाराशि पर ब्याज दर

75

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी. परि.21/ 13.01.00/1996-97

19.10.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

76

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.18/13.01.00/1996-97

30.08.1996

अनिवासी (बा­हय)रुपया (एनआरई)खाता योजना के अंतर्गत जमाराशि पर ब्याज दर

77

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.9/13.01.00/1996-97

30.08.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

78

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.16/13.01.00/1996-97

09.08.1996

मीयादी जमाराशि की जमानत पर दिए अग्रिमों पर ब्याज दर

79

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.2/13.01.00/1996-97

01.07.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

80

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.2/13.01.00/1996-97

01.07.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

81

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.25/13.01. 00/1995-96

03.04.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

82

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.59/13.01. 00/1996-97

03.04.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

83

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.24/13.01.00/1995-96

30.03.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

84

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.परि.57/13.01. 00/1995-96

30.03.1996

जमाराशि पर ब्याज दर

85

शबैंवि.सं.डीएस.(पीसीबी).12/13.01.00/1995-96

30.10.1995

जमाराशि पर ब्याज दर

86

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.24/13.01.00/1995-96

30.10.1995

जमाराशि पर ब्याज दर

87

शबैंवि.सं.डीएस.(पीसीबी).निदे.10/13.01.00/1995-96

29.09.1995

मीयादी जमाराशि की जमानत पर दिए अग्रिमों पर ब्याज दर

88

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.15/13.01.00/1995-96

29.09.1995

जमाराशि पर ब्याज दर

89

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.17/13.01.00/1995-96

09.09.1995

मीयादी जमाराशि की जमानत पर दिए अग्रिमों पर ब्याज दर

90

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.8/13.01.00/1995-96

29.09.1995

जमाराशियों पर ब्याज दर

91

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.17/13.01.00/1994-95

06.05.1995

जमाराशियों पर ब्याज दर

92

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.13/13.01.00/1994-95

17.4.1995

जमाराशियों पर ब्याज दर

93

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.50/13.01.00/1994-95

17.4.1995

जमाराशियों पर ब्याज दर

94

शबैंवि.सं.डीएस.(पीसीबी)निदे.10/13.01.00/ 1994-95

09.02.1995

जमाराशियों पर ब्याज दर

95

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.42/13.01.00/1994-95

09.02.1995

p>जमाराशियों पर ब्याज दर

96

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.40/13.01.00/1994-95

04.02.1995

जमाराशियों पर ब्याज दर

97

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.26/13.01.00/1994-95

26.10.1994

जमाराशिपर ब्याज दर -मीयादी जमाराशि की जमानत पर अग्रिम के संबंध मे मार्जिन

98

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.7/13.01.00/1994-95

26.10.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर

99

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.21/13.01.00/1994-95

17.10.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर

100

शबैंवि.सं.डीएस.परि.पीसीबी.22/13.01.00/1994-95

17.10.1994

अनिवासी (बा­य) रुपया खाते (एनआरई खाते) की जमाराशियों पर ब्याज दरें

101

शबैंवि.सं.डीएस.(पीसीबी).निदे.4/13.01.00/1994-95

17.10.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर

102

शबैंवि.सं.डीएस.(पीसीबी).निदे.5/13.01.00/1994-95

17.10.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर

103

शबैंवि.सं.डीएस.परि.एडी.1/13.01.00/1994-95

07.07.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर

104

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.निदे.1/13.01.00/1994-95

05.07.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर

105

शबैंवि.सं.डीएस.पीसीबी.(परि)83/13.01.00/1993-94

16.06.1994

बचत बैंक खाते पर ब्याज का परिकलन - मासिक आय निर्धारित करना

106

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)परि.70/13.01.00/1993-94

14.05.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर

107

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)निदे.3/13.01.00/1993-94

14.05.1994

अनिवासी (बा­य) रुपया खाता (एनआरई खाते)योजना के अंतर्गत जमाराशियां

108

शबैंवि.सं.(पीसीबी).परि.58/13.01.00/1993-94

16.02.1994

जमाराशियों पर ब्याज दर परिपक्वतापूर्व आ­रण

109

शबैंवि.सं.(पीसीबी).परि.54/13.01.00/1993-94

08.02.1994

न्यूनतम अवधि से प­ले मीयादी जमाराशि का परिवक्वता अवधि पूर्व आ­रण - जमाराशि की जमानत पर दिए गए अग्रिमों पर ब्याज दर

110

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)डीसी.24/13.01.00/1993-94

11.10.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

111

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)डीसी.25/13.01.00/1993-94

11.10.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

112

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)15/डीसी/13.01.00/1993-94

01.09.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

113

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)डीसी.16/13.01.00/1993-94

01.09.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

114

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)9/13.01.00/1993-94

04.08.1993

46 दिन की मीयादी जमाराशि का परिपक्वतापूर्व आ­रण - जमाराशि की जनामन पर अग्रिमों के संबंधमें ब्याज दरें

115

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)91/डीसी./13.01.00/1992-93

23.06.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

116

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)92/डीसी.वी.1 (बी)/1992-93

23.06.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

117

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)78/डीसी.वी.1 (बी)/1992-93

26.05.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर
परिपक्वतापूर्व आहरण

118

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)68/डीसी.वी.1 (बी)/1992-93

15.05.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

119

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)69/डीसी. वी.1 (बी)/1992-93

15.05.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर - लंबी अवधि के लिए जमाराशि स्वीकार करना

120

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)56ए/डीसी. वी.1 (बी)/1992-93

07.04.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

121

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)57/डीसी.वी.1 (बी)/1992-93

07.04.1993

अनिवासी (बा­य) रुपया खातों के अंतर्गत रखी जमाराशियों पर ब्याज दर

122

शबैंवि.सं.(एसयूसी)104/डीसी. वी.1(बी)/1992-93

13.03.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

123

शबैंवि.सं.(पीसीबी.)50/डीसी.वी.1 (बी)/1992-93

27.02.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

124

शबैवि.सं.(पीसीबी)51/डीसी.वी.1(बी)/92-93

27.02.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर

125

शबैवि(डीसी)36/पी.1/92-93

28.01.1993

जमाराशियों पर ब्याज दर के संबंध में दिशा निर्देश- उपहार का स्वीकार्य मूल्य

126

शबैवि.सं.(पीसीबी)24/डीसी.वी.1/92-93

08.10.1992

जमाराशियों पर ब्याज दर

127

शबैवि.सं.(पीसीबी)23/डीसी.वी.1/92-93

08.10.1992

जमाराशि [विदेशी मुद्रा से इतर (अनिवासी) खाते और अनिवासी (बाह्य) रुपया खाते ]

128

शबैवि.सं.(पीसीबी)15/डीसी.वी.1/92-93

18.9.1992

46 दिनों की अवधिवाली मियादी जमाराशियों का परिपक्वतापूर्व आहरण जमाराशि कीजमानत पर अग्रिमों के संनंध में ब्याज दर

129

शबैवि.सं.(यूएएफ)1/डीसी.वी.1/92-93

24.07.1992

बचत जमापर ब्याज दर - 24.4.1992 से 5% प्रतिवर्ष से बढाकर 6% प्रतिवर्ष करना

130

शबैवि.सं.(पीसीबी)70/डीसी.वी.1/91-92

23.04.1992

जमाराशियों पर ब्याज दर

131

शबैवि.सं.(पीसीबी)71/डीसी.वी.1/91-92

-"-

जमाराशियों पर ब्याज दर

132

शबैवि.सं.(पीसीबी)64/डीसी.वी.1/91-92

21.04.1992

जमाराशियों पर ब्याज दर

133

शबैवि.सं.(पीसीबी)65/डीसी.वी.1/91-92

-"-

जमाराशियों पर ब्याज दर

134

शबैवि.सं.(एसयूसी)48/डीसी.वी.1/(बी)91-92

30.11.1991

जमाराशियों पर ब्याज दर

135

शबैवि.सं.(पीसीबी)24/डीसी.वी.1/91-92

08.10.1991

जमाराशियों पर ब्याज दर

136

शबैवि.सं.(पीसीबी)25/डीसी.वी.1/91-92

08.10.1991

जमाराशियों पर ब्याज दर

137

शबैवि.सं.(पीसीबी)19/डीसी.वी.1/91-92

20.09.1991

जमाराशियों पर ब्याज दर

138

शबैवि.सं.(पीसीबी)20/डीसी.वी.1/91-92

20.09.1991

जमाराशियों पर ब्याज दर

139

शबैवि.सं.(आरओ)6/डीसी.वी.1/91-92

17.09.1991

बचत बैंक खाता खोलना - जमा राशियों पर ब्याज दर - मीयादी जमाराशि पर ब्याज का भुगतान

140

शबैवि.सं.(पीसीबी)1/डीसी.वी.1/91-92

22.7.1991

जमा राशियोंपर ब्याज दर

141

शबैवि.सं.(पीसीबी)2/डीसी.वी.1/91-92

22.7.1991

जमाराशियों पर ब्याज दर

142

शबैवि.सं.(पीसीबी)76/डीसी.वी.1/90-91

26.04.1991

जमा राशियोंपर ब्याज दर- मीयादी जमाराशि का परिपक्वतापूर्व आहरण - ब्याज के परिकलन की पध्दति और दर

143

शबैवि.सं.(पीसीबी)64/डीसी.वी.1/90-91

12.04.1991

जमा राशियोंपर ब्याज दर

144

शबैवि.सं.(पीसीबी)65/डीसी.वी.1/90-91

12.04.1991

जमा राशियोंपर ब्याज दर

145

शबैवि.सं.(पीसीबी)67/डीसी.वी.1/90-91

12.04.1991

जमा राशियोंपर ब्याज दर

146

शबैवि.सं.(पीसीबी)68/डीसी.वी.1/90-91

12.04.1991

अनिवासी (बाह्य) रुपजया खातों के अंतर्गत रखीं जमाराशियों पर ब्याज दर

147

शबैवि.सं.(पीसीबी)44/डीसी.वी.1/90-91

-

जमा राशियोंपर ब्याज दर

148

शबैवि.सं.(पीसीबी)34/डीसी.वी.1/90-91

16.01.1991

जमा राशियोंपर ब्याज दर

149

शबैवि.सं.29/डीसी.29/(वी.1)/90-91

8.12.1990

आवर्ति जमाराशिकी किस्तों में चूक के लिए दंडात्मक ब्याज लगाना

150

शबैवि.सं.(पीसीबी)26/डीसी.(वी.1)/90-91

30.11.1990

जमा राशियोंपर ब्याज दर

151

शबैवि.सं.(पीसीबी)20/डीसी.(वी.1)/90-91

15.10.1990

जमा राशियोंपर ब्याज दर

152

शबैवि.सं.(पीसीबी)14/डीसी.वी.1/90-91

09.10.1990

जमा राशियोंपर ब्याज दर

153

शबैवि.सं.(पीसीबी)15/डीसी.वी.1/90-91

09.10.1990

जमा राशियोंपर ब्याज दर

154

शबैवि.सं.(पीसीबी)8/डीसी.वी.1/90-91

07.09.1990

जमाराशियों पर ब्याज के संबंध में निदेश

155

शबैवि.सं.(पीसीबी)9/डीसी.वी.1/90-91

07.09.1990

मृत जमाकर्ता के जमाखाते पर देय ब्याज

156

शबैवि.सं.(पीसीबी)32/डीसी.वी.1(बी)/89-90

30.04.1990

जमाराशियों पर ब्याज दर

157

शबैवि.सं.(यूसीबी)23/डीसी.(वी.1)/89-90

12.04.1990

जमाराशियों पर ब्याज दर

158

शबैवि.सं.(यूसीबी)24/डीसी.(वी.1)/89-90

12.04.1990

अनिवासी (बाह्य) रुपजया खातों के अंतर्गत रखीं जमाराशियों पर ब्याज दर

159

शबैवि.सं.(पीसीबी)16/डीसी.वी.1(बी)/89-90

05.03.1990

जमाराशियों पर ब्याज दर

160

शबैवि.सं.डीसी.49/वी.1 89-90

13.12.1989

आवर्ति जमा के परिपक्वतापूर्व अपहरण/ बंद करने पर ब्याज के परिकलन को पध्दति और आवर्ती जमा की किस्तों में चूक के लिए दंडात्मक ब्याज लगाना

161

शबैवि.सं.डीसी.3/वी.1 89-90

09.10.1989

जमाराशियों पर ब्याज दर

162

शबैवि.सं.डीसी.32/वी.1 89-90

09.10.1989

जमाराशियों पर ब्याज दर

163

शबैवि.सं.डीसी.9/वी.1 89-90

31.07.1989

जमाराशियों पर ब्याज दर- मीयादी जमाराशियों पर ब्याज का भुगतान

164

शबैवि.सं.डीसी.101/वी.1 88-89

27.03.1989

जमाराशियों पर ब्याज दर

165

शबैवि.सं.डीसी.102/वी.1 88-89

27.03.1989

जमाराशियों पर ब्याज दर

166

शबैवि.सं.डीसी.12/वी.1(बी) 88-89

30.7.1988

जमाराशियों पर ब्याज के संबंध में निर्देश

167

शबैवि.सं.डीसी.104/वी.1/ 87-88

02.04.1988

जमाराशियों पर ब्याज दर

168

शबैवि.सं.डीसी.105/वी.1/87-88

02.04.1988

जमाराशियों पर ब्याज दर

169

शबैवि.सं.डीसी.63/वी.1/ 86-87

19.11.1987

बचत बैंक खातों पर ब्याज का भुगतान

170

शबैवि.सं.डीसी.60/वी.1/87-88

13.11.1987

जमाराशियों पर ब्याज दर - अति देय जमाराशियों पर देय ब्याज दर

171

शबैवि.सं.डीसी.46/वी.1/87-88

10.10.1987

जमाराशियों पर ब्याज दर

172

शबैवि.सं.डीसी.7/वी.1/87-88

06.07.1987

-"-

173

शबैवि.सं.डीसी.8/वी.1/87-88

06.07.1987

-"-

174

शबैवि.सं.डीसी.102/वी.1/86-87

25.06.1987

-"-

175

शबैवि.सं.डीसी.103/वी.1/86-87

25.06.1987

-"-

176

शबैवि.सं.डीसी.68/वी.1/86-87

01.04.1987

-"-

177

शबैवि.सं.डीसी.60/वी.1 86-87

31.3.1987

-"-

178

शबैवि.सं.डीसी.61/वी.1 86-87

31.3.1987

-"-

179

शबैवि.सं.डीसी.57/वी.1/85-86

19.11.1985

सावधि जमाराशियों की जमानत पर दिए ऋणों पर मार्जिन और ब्याज दर

180

शबैवि.सं.डीसी.56/वी.1/ 85-86

19.11.1985

सरकारी विभागों, अर्ध सरकारी, कासी गवर्नमेंट और स्थानीय निकायो एवं जन उपयोगी सेवाओं में लगे राज्य आवास बोर्ड जैसे कतिपय संगठनों के बचत बैंक खातों पर ब्याज का भुगतान

181

शबैवि.सं.डीसी.36/वी.1/85-86

09.10.1985

जमाराशियों पर ब्याज दर

182

शबैवि.सं.डीसी.21/वी.1/85-86

02.09.1985

जमाराशियों पर ब्याज के संबंध में निर्देश

183

शबैंवि.(डीसी) 3408/वी.1-84/85

25.05.1985

रुपयों मे अनिवासी खाते

184

शबैंवि.(डीसी) 3413/वी.1-84/85

25.05.1985

जमाराशियों पर ब्याज

185

शबैंवि.(डीसी) 3415/वी.1-84/85

25.05.1985

जमाराशियों पर ब्याज दर - 10 वर्ष से अधिक अवधि के लिए जमाराशियां स्वीकारना

186

शबैंवि.(डीसी) 3414/वी.1-84/85

24.05.1985

जमाराशियों पर ब्याज दर

187

शबैंवि.(डीसी) 3160/वी.1-84/85

06.04.1985

जमाराशियों पर ब्याज दर

188

शबैंवि.(डीसी) 3161/वी.1-84/85

06.04.1985

जमाराशियों पर ब्याज दर

189

शबैंवि.आईएण्डएल.1707/जे.1-84/85

23.02.1985

पुनर्निवेश योजना के अंतर्गत स्वीकारी गई जमाराशियों पर ब्याज कोजमा खातों मे जमा करना

190

शबैंवि.(डीसी) 890/वी.1-84/85

09.01.1985

जमाराशियों पर ब्याज दर - मृत जमाकर्ता के चालु खाते में पडी राशि पर बचत बैंक दर से ब्याज अदा करना

191

डीबीओडी .यूबीडी. (डीसी) 128/वी.1-83/84

22.07.1983

जमाराशियों पर ब्याज दर

192

डीबीओडी .यूबीडी. (डीसी) 1055/वी.1-82/83

04.02.1983

जमाराशियों पर ब्याज दर

193

डीबीओडी .यूबीडी. (डीसी) 464/वी.1-82/83

26.10.1982

जमाराशियों पर ब्याज दर

194

डीबीओडी .यूबीडी. (डीसी) 465/वी.1-82/83

26.10.1982

जमाराशियों पर ब्याज दर

195

एसीडी.आईडी. (डीसी) 38/वी.1-82/83

09.07.1982

जमाराशियों पर ब्याज दर से संबंधित निदेशों के उपबंधों का उल्लंघन

196

एसीडी.आईडी. (डीसी) 2692/वी.1-81/82

03.06.1982

जमाराशियों पर ब्याज दर - जन उपयोगी सेवाओं में लगे नगरपालिका निगमों, राज्य आवास बोर्डो जैसे कतिपय संगठनों के बचत बैंक खातों पर ब्याज का भुगतान

197

एसीडी.आईडी. (डीसी) 1882/वी.1-81/82

01.03.1982

जमाराशियों पर ब्याज दर

198

एसीडी.आईडी. (डीसी) 1883/वी.1-81/82

01.03.1982

जमाराशियों पर ब्याज दर

199

एसीडी.आईडी. (डीसी) 1249/वी.1-81/82

21.12.1981

जमाराशियों पर ब्याज दर

200

एसीडी.आईडी. (डीसी) 1251/वी.1-81/82

21.12.1981

जमाराशियों पर ब्याज दर

201

एसीडी.आईडी. (डीसी) 367/वी.1-81/82

13.08.1981

जमाराशियों पर ब्याज दर - जमा राशि का परिपक्वता पूर्व आ­रण

202

एसीडी.आईडी. (डीसी) 369/वी.1-81/82

13.08.1981

जमाराशियों पर ब्याज दर

203

एसीडी.आईडी. (डीसी) 256/वी.1-81/82

22.07.1981

जमाराशियों पर ब्याज दर - जमा राशि का परिपक्वता पूर्व आ­रण

204

एसीडी.आईडी. (डीसी) 2133/वी.1-80/81

02.03.1981

जमाराशियों पर ब्याज दर

205

एसीडी.आईडी. (डीसी) 2132/वी.1-80/81

02.03.1981

जमाराशियों पर ब्याज दर

206

एसीडी.आईडी. (डीसी) 2961/वी.1-79/80

16.05.1980

जमाराशियों पर ब्याज से संबंधित निदेश

207

एसीडी.आईडी. (डीसी) 791/वी.1-79/80

14.09.1979

जमाराशियों पर ब्याज दर

208

एसीडी.आईडी. (डीसी) 790/वी.1-79/80

13.09.1979

जमाराशियों पर ब्याज दर

209

एसीडी.आईडी. (डीसी) 3167/वी.1-78/79

19.02.1979

जमाराशियों पर ब्याज दर

210

एसीडी.आईडी. (डीसी) 1259/वी.1-78/79

20.11.1978

आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 54ई के अंतर्गत घोषणा द्वारा शामिल की गई जमाराशि पर ब्याज दर

211

एसीडी.आईडी. (डीसी) 584/वी.1-78/79

23.08.1978

जमाराशियों पर ब्याज दर

212

एसीडी.आईडी. (डीसी) 585/वी.1-78/79

23.08.1978

जमाराशियों पर ब्याज दर

213

एसीडी.आईडी. (डीसी) 9264/वी.1-77/78

02.06.1978

जमाराशियों पर ब्याज दर -सावधि जमाराशि पर मासिक आधार पर ब्याज का भुगतान

214

एसीडी.आईडी. (डीसी) 8866/वी.1-77/78

10.05.1978

जमाराशियों पर ब्याज के संबंध में निर्देश

215

एसीडी.आईडी. (डीसी) 6975/वी.1-77/78

07.03.1978

जमाराशियों पर ब्याज दर

216

एसीडी.आईडी. (डीसी) 6976/वी.1-77/78

07.03.1978

जमाराशियों पर ब्याज दर

217

एसीडी.आईडी. (डीसी) 6870/वी.1-77/78

01.03.1978

जमाराशियों पर ब्याज दर

218

एसीडी.आईडी. (डीसी) 6871/वी.1-77/78

01.03.1978

जमाराशियों पर ब्याज दर

219

एसीडी.आईडी. (डीसी) 2717/वी.1-77/78

21.09.1977

जमाराशियों पर ब्याज दर

220

एसीडी.आईडी. (डीसी) 2718/वी.1-77/78

21.9.1977

जमाराशियों पर ब्याज दर

221

एसीडी.आईडी. (डीसी) 1092/वी.1-77/78

30.07.1977

जमाराशियों पर ब्याज दर- अतिदेय जमाराशि

222

एसीडी.आईडी. (डीसी) 11438/वी.1-76/77

20.06.1977

जमाराशियों पर ब्याज दर

223

एसीडी.आईडी. (डीसी) 10844/वी.1-76/77

31.05.1977

जमाराशियों पर ब्याज दर

224

एसीडी.आईडी. (डीसी) 10845/वी.1-76/77

31.05.1977

जमाराशियों पर ब्याज दर

225

एसीडी.आईडी. (डीसी) 3677वी.1-76/77

01.11.1976

जमाराशियों पर ब्याज दर- जमा स­बध्द जनता वैयक्तिक दुर्घटना पॉलिसी

226

एसीडी.आईडी. (डीसी) 12504/जे.32-75/76

21.06.1976

जमाराशियों पर ब्याज दर

227

एसीडी.आईडी. (डीसी) 12505/जे.32 75/76

21.06.1976

जमाराशियों पर ब्याज दर

228

एसीडी.आईडी. (डीसी) 8217/जे 32-75/76

31.01.1976

जमाराशियों पर ब्याज दर - जमाराशियों का परिपक्वतापूर्व
आ­हरण

229

एसीडी.आईडी. (डीसी) 5257/जे.32-75/76

24.11.1975

जमाराशियों पर ब्याज दर - जमा संग्र­ण योजना

230

एसीडी.आईडी. (डीसी) 4300/जे.32-74/75

12.02.1975

जमाराशियों पर ब्याज दर

231

एसीडी.आईडी. (डीसी) 4301/जे.32-74/75

12.02.1975

जमाराशियों पर ब्याज दर

232

एसीडी.आईडी. (डीसी) 4141/जे.32-74/75

31.01.1975

जमाराशियों पर ब्याज दर

233

एसीडी.आईडी. (डीसी) 4142/जे.32-74/75

31.01.1975

जमाराशियों पर ब्याज दर

234

एसीडी.आईडी. 3986/जे.32-74/75

20.01.1975

जमाराशियों पर ब्याज दर

235

एसीडी.आईडी. 2918/जे.32-74/75

22.11.1974

जमाराशियों पर ब्याज दर

236

एसीडी.आईडी. 2919/जे.32-74/75

22.11.1974

जमाराशियों पर ब्याज दर

237

एसीडी.आईडी. 935/जे.32-74/75

16.08.1974

जमाराशियों पर ब्याज दर

238

एसीडी.आईडी. 936/जे.32-74/75

16.08.1974

जमाराशियों पर ब्याज दर


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष