Click here to Visit the RBI’s new website

क्षेत्रीय कार्यालय - जयपुर

भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय ने 1954 में जयपुर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सांगानेरी गेट से कार्य करना प्रारम्भ किया। उस वक़्त केवल एक नोट निरीक्षण और सत्यापन अनुभाग था। बाद में वर्ष 1961 में कृषि ऋण विभाग को कार्यालय में जोड़ा गया। वर्ष 1962 में लोक ऋण कार्यालय, वर्ष 1968 में विनिमय नियंत्रण विभाग और वर्ष 1971 में बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग का संचालन किया गया। वर्ष 1973 में निर्गम और नकदी विभागों ने काम करना शुरू कर दिया। उसी वर्ष कार्यालय ने अपने सभी विभागों को शहर के संसार चंद्र रोड स्थित आनंद भवन में स्थानांतरित कर दिया। मार्च 1984 में रामबाग सर्किल स्थित वर्तमान कार्यालय भवन में सभी विभाग चले गए। कार्यालय भवन आकार में अद्वितीय है क्योंकि इसमें दर्शाया गया है कि जैसे सिक्कों के ढेर और मुद्रा नोटों के बंडल को एक साथ रखा गया है।

अधिकार – क्षेत्र
राजस्थान राज्य

कार्यालय के प्रधान :
श्री नवीन नंबियार, क्षेत्रीय निदेशक

टेलीफोन : 0141-2563794,
0141-2577961
फैक्स : 0141-2574734
डाक का पता : भारतीय रिजर्व बैंक
राम बाग सर्किल
टोंक रोड
जयपुर-302004
ई-मेल : rdjaipur@rbi.org.in
कार्य समय : साप्तहिक दिन : 09:45 से 05:30
शनिवार* : 09:45 से 01:15
बैंकिंग समय : साप्तहिक दिन : 10:00 से 02:30
शनिवार* : 10:00 से 12:00
* Public Cash Counters closed on Saturdays

Server 214
शीर्ष