5 अक्तूबर 2023
उद्गम UDGAM पोर्टल पर और अधिक बैंकों को शामिल करना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 17 अगस्त 2023 को आम जनता के लिए एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल उद्गम UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) का शुभारंभ किया ताकि उनके लिए एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी दावा रहित जमाराशि का पता लगाना आसान हो सके।
पता लगाने की यह सुविधा शुरूआत में सात बैंकों के लिए पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई थी और जनता को यह सूचित किया गया था कि शेष बैंकों के लिए पता लगाने की यह सुविधा पोर्टल पर 15 अक्तूबर 2023 तक चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी। जनता को सूचित किया जाता है कि 28 सितंबर 2023 को पोर्टल पर 30 बैंकों के लिए पता लगाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (डीईए) निधि में ऐसी दावा रहित जमाराशि (मूल्य के संदर्भ में) के लगभग 90% को समाविष्ट करता है।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1048
|