Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (139.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल में रखरखाव, हाउसकीपिंग और सफाई स्टाफ की सेवाएं प्रदान करने के लिए

जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक जून 12, 2025

जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक जून 09, 2025

ई-निविदा सं. RBI/Aizawl Office/HRMD/2/25-26/ET/86

शीर्षांकित ई-निविदा की बोली-पूर्व बैठक 27 मई 2025 को 14:00 बजे भारतीय रिज़र्व बैंक, आइज़ोल के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। इस बोली-पूर्व बैठक में दो (02) फ़र्मों के चार (04) प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उक्त बोली-पूर्व बैठक में आरबीआई, आइज़ोल से निम्नलिखित अधिकारी एवं निम्नलिखित फ़र्में/ संभावित निविदादाता उपस्थित थे:

क्रम सं. आरबीआई अधिकारियों का नाम एवं पदनाम
1. श्री टीएच हाओखोलाल, उप महाप्रबंधक
2. श्री सुमित कुमार मंडल, प्रबंधक
3. श्री लल्थनलुआंगा, प्रबंधक
4. श्री लालरोसियामा नगाइते, प्रबंधक
5. श्री कुलदीप ककाती, प्रबंधक
6. श्री अम्लान चक्रबोर्ती, सहायक प्रबंधक
7. श्री अंकित रॉय, सहायक प्रबंधक

बैठक में निम्नलिखित फ़र्मे एवं उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया:

क्रम सं. फ़र्म का नाम प्रतिनिधियों के नाम
1. मेसर्स जेसी सेक्युरिटी श्री वनलालबेला
श्री जोमुनमाविया
2. मेसर्स जेजे सेक्युरिटी श्री अविनाश थापा
श्री रामथलममूआनपुईया

निम्नलिखित प्रश्न/ प्रस्ताव पूर्व-बिड बैठक में उठाए गए और उनके स्पष्टीकरण जारी किए गए:

क्रम सं. फ़र्म का नाम प्रश्न / प्रस्ताव बैंक के द्वारा जारी स्पष्टीकरण
1. मेसर्स जेसी सेक्युरिटी निविदा दस्तावेज की हस्ताक्षरित और मुहरबंद प्रतियों को प्रस्तुत करने से संबंधित प्रश्न MSTC वेबसाइट पर अपलोड करने से पूर्व निविदादाता द्वारा निविदा दस्तावेज के प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर और मुहर लगाई जानी चाहिए।
2. मेसर्स जेसी सेक्युरिटी कम से कम 5 वर्षों के अनुभव से संबंधित प्रश्न अनुबंध - V के क्रम सं. 8 में उल्लिखित दिनांक को 30 अप्रैल 2025 के रूप में पढ़ा जाए।
3. मेसर्स जेजे सेक्युरिटी सॉल्वेंसी प्रमाणपत्र के प्रारूप और तिथि से संबंधित प्रश्न कोई भी प्रारूप जिसमें बैंक (अपनी लेटरहेड पर) स्पष्ट रूप से फर्म/एजेंसी को (निविदा राशि तक) विलायक के रूप में उल्लेख करता है, स्वीकार किया जाएगा। प्रमाण पत्र 31 मार्च 2025 से पहले का नहीं होना चाहिए।
4. मेसर्स जेसी सेक्युरिटी ग्राहक प्रमाणपत्र की संख्या से संबंधित प्रश्न ग्राहक प्रमाणपत्र (कार्यक्षमता प्रतिपुष्टि) कम से कम उनके तीन ग्राहकों अधिमानतः सरकारी/ सार्वजनिक क्षेत्र के ग्राहकों से प्राप्त किया जाना चाहिए।
5. मेसर्स जेसी सेक्युरिटी ग्राहक प्रमाणपत्र के प्रारूप से संबंधित प्रश्न किसी भी प्रारूप (ग्राहक के लेटरहेड पर) जिसमें ग्राहक ने स्पष्ट रूप से निम्नलिखित विवरण प्रदान किए हों स्वीकार किए जाएंगे:
  1. कार्य का नाम और प्रकृति
  2. संविदा संख्या और तिथि
  3. संविदा की राशि
  4. कार्य प्रारंभ होने की तिथि
  5. पूर्णता की निर्धारित तिथि
  6. वास्तविक पूर्णता की तिथि
  7. कार्य की गुणवत्ता (ग्रेडिंग बताएं)
  8. क्या ठेकेदार मध्यस्थता के लिए गया? यदि हां, तो कुल दावा राशि और कुल पुरस्कार राशि बताएं
  9. तकनीकी क्षमता, वित्तीय स्थिरता, पर्याप्त टी एवं पी की व्यवस्था, जनशक्ति की व्यवस्था, सामान्य व्यवहार आदि के संदर्भ में निविदादाता की क्षमताओं पर टिप्पणियाँ। रेटिंग के उद्देश्य के लिए 'असाधारण/बहुत अच्छा/अच्छा/संतोषजनक/खराब' के पैमानों का उपयोग किया जा सकता है।
प्रमाणपत्र पर संबंधित कार्यकारी अभियंता या समकक्ष अधिकारी या उच्च रैंक के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया जाना चाहिए। निजी कंपनियों के लिए किए गए कार्यों के साख/संविदा राशि को सिद्ध करने के लिए टीडीएस की एक प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
6. मेसर्स जेसी सेक्युरिटी ग्राहक प्रमाणपत्र की तिथि से संबंधित प्रश्न ग्राहक प्रमाणन की तिथि 30 अप्रैल 2025 के अनुसार पिछले 5 वर्षों के भीतर होनी चाहिए। अनुबंध - V के क्रमांक 21 में उल्लिखित तिथि 30 अप्रैल 2025 के रूप में पढ़ा जाए।
7. मेसर्स जेजे सेक्युरिटी क्या बैंकों से प्राप्त सॉल्वेंसी प्रमाणपत्र MSTC वेबसाइट पर अपलोड किया जाना चाहिए? सॉल्वेंसी प्रमाणपत्र की स्कैन की गई प्रति MSTC वेबसाइट पर अपलोड की जानी चाहिए। इसके अलावा, निविदाकर्ता द्वारा बैंक से मूल प्रति आरबीआई, आइज़ॉल को भेजना सुनिश्चित किया जाए।

नोट: यह दस्तावेज निविदा का हिस्सा होगा। इसलिए, निविदाकारों द्वारा इसे निविदा के साथ हस्ताक्षरित और अपलोड किया जाना चाहिए।

महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी
भारतीय रिज़र्व बैंक
आइज़ोल


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष