Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

क्षेत्रीय कार्यालय - बेंगलूर

भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु कार्यालय ने 1953 में अपना परिचालन शुरू किया, 1973 में वर्तमान परिसर में स्थानांतरित हुआ। कार्यालय के आस-पास सदियों पुरानी नवशास्त्रीय इमारतें स्थित हैं और यह विधान सौधा से बेहद नजदीक है। नृपतुंगा रोड पर स्थित बेंगलूरु क्षेत्रीय कार्यालय की आलीशान इमारत कब्बन पार्क की हरियाली और शांत वातावरण के बीच स्थित है, जो शहर का ऐतिहासिक 'प्राणवायु' क्षेत्र है।

एक प्रमुख केंद्र होने के नाते, प्रमुख कार्य करने वाले सभी विभाग बेंगलूरु क्षेत्रीय कार्यालय में हैं।

अधिकार क्षेत्र : कर्नाटक राज्‍य

कार्यालय प्रमुख
श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता, क्षेत्रीय निदेशक

ईमेल

पता दूरभाष फैक्‍स
भारतीय रिज़र्व बैंक,
पोस्ट बॉक्स सं. 5467, 10/3/8,
नृपतुंगा रोड, बेंगलुरु -560001
080-22212789 080-22210185

कार्य-समय और बैंकिंग कारोबार का समय

कार्य-समय सप्ताह के दिन 09.45 बजे पूर्वाह्न से 05.30 बजे अपराह्न तक
सभी शनिवार* (अतिआवश्यक सहयोग सेवाओं के लिए) 09.45 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न तक
बैंकिंग कारोबार का समय सप्ताह के दिन 10.00 बजे पूर्वाह्न से 02.30 बजे अपराह्न तक
सभी शनिवार* (अतिआवश्यक सहयोग सेवाओं के लिए) 10.00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 12 बजे तक
*Public Cash Counters closed on Saturdays
Server 214
शीर्ष