Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

प्रेस प्रकाशनी

(326 kb )
16 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को उनके पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

07 जनवरी 2026

16 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को उनके पंजीकरण प्रमाणपत्र
का अभ्यर्पण

निम्नलिखित 16 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों(एनबीएफ़सी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना

क्र. सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 धर्मेश स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड हाय लाइफ मॉल, तीसरी मंजिल, कार्यालय नंबर 14, फिरोजशाह मेहता रोड, प्लॉट नंबर 37, शबरी होटल के पास, सांताक्रूज पश्चिम, मुंबई, 400054 N-13.02256 25 जून 2018 4 दिसंबर 2025
2 मिलेनियम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड चटर्जी इंटरनेशनल सेंटर, 33 ए, जवाहरलाल नेहरू रोड, रूम नंबर ए 2, छठी मंजिल, पार्क स्ट्रीट, पश्चिम बंगाल, 700071 B.05.05917 16 दिसंबर 2003 9 दिसंबर 2025
3 सेलेस्टियल कन्सल्टन्ट्स प्राइवेट लिमिटेड चटर्जी इंटरनेशनल सेंटर, 33 ए, जवाहरलाल नेहरू रोड, रूम नंबर ए 2, छठी मंजिल, पार्क स्ट्रीट, पश्चिम बंगाल, 700071 B-05.06504 09 नवम्बर 2004 09 दिसंबर 2025
4 दमयंती फाइनान्स एण्ड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड सं. 6, मुल्ला लेन, सौकरपेट, चेन्नै, 600 079 B-07.00663 12 जून 2012 11 दिसंबर 2025
5 लिक्विड पेपर फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नंबर-500, 5वीं मंजिल आईटीएल ट्विन टावर, प्लॉट नंबर-बी-9 एनएसपी पीतमपुरा, सरस्वती विहार, दिल्ली - 110034 N-14.03062 16 अप्रैल 2005 18 दिसंबर 2025
6 पीयरलेस फाइनेन्सियल सर्विसेस लिमिटेड 3 एस्प्लेनेड ईस्ट पीयरलेस भवन, कोलकाता, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700069 बी.05.05418 17 जनवरी 2003 15 दिसंबर 2025
7 पार्क एवेन्यू इंजीनियरिंग लिमिटेड 29, बैंक स्ट्रीट, फोर्ट, मुंबई, 400001 13.00456 24 मार्च 1998 17 दिसंबर 2025
8 अरविंद ओवरसीज प्रोजेक्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एल-39 कनॉट प्लेस, दिल्ली, 110001 N-14.02598 02 अगस्त 2002 30 दिसंबर 2025

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण

क्र. सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 श्याम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड श्याम हाउस, प्लॉट नंबर 3 आम्रपाली सर्कल, वैशाली नगर, जयपुर, राजस्थान, 302021 B-10.00224 24 मई 2013 12 दिसंबर 2025
2 श्रुति फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड सुखधाम, फ्लैट नंबर ई-2, 7/17(9-10), तिलक नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश, 208002 12.00031 26 फरवरी 1998 16 दिसंबर 2025
3 सीता इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड एमआईजी-29, इंद्रवती कॉलोनी, ऑफ नहर लिंकिंग रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़, 492001 B-03.00232 9 अक्तूबर 2025 23 दिसंबर 2025

iii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई न रहने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना:

क्र. सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 एडेल्वाइस्स रिटेल फाईनेन्स लिमिटेड टॉवर 3, विंग बी, कोहिनूर सिटी मॉल, कोहिनूर सिटी। किरोल रोड, कुर्ला (प), मुंबई, महाराष्ट्र, 400070 B-13.02149 04 जनवरी 2017 24 दिसंबर 2025
2 सुपर कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड 23बी, नेताजी सुभाष रोड पहली मंजिल, रूम नं. 123, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत, 700001 B05.05625 17 अक्तूबर 2003 26 दिसंबर 2025
3 सिलफिक्स ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड 23बी, एन.एस. रोड पहली मंजिल; रूम नंबर 123, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700001 B-05.04457 3 अक्तूबर 2001 26 दिसंबर 2025
4 शक्ति ट्रेडर्स प्रा. लि पोद्दार कोर्ट, गेट नं.-1, तीसरी मंजिल, रूम नं.- 333 18, रवीन्द्र सारणी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700001 B05.03490 29 मई 2003 26 दिसंबर 2025
5 यदुका फाइनेन्सियल सर्विसेस लिमिटेड 16/1ए, अब्दुल हमीद स्ट्रीट, दूसरी मंजिल, रूम नंबर - 2बी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700069 N.05.06760 11 सितंबर 2013 26 दिसंबर 2025

(ब्रिज राज)   
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1872


2026
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष