Click here to Visit the RBI’s new website

परियोजना दल

परियोजना दल - पहला खंड

पहलेखंड को श्री एस.एल.एल.सिम्‍हा ने संपादकीय समिति, जिसमें श्री सी.डी.देशमुख, श्री जे.जे. अंजारिया, श्री आर.जी.सरैया और श्री भबतोषदत्ता शामिल थे, के मार्गदर्शन के अंतर्गत तैयार किया था।

इस कार्य में श्री पीलूएस.मिर्जा, सुश्री विमला विश्‍वनाथन, श्री के.एन.रामनाथन, श्री आर.वी.वरदराजन और श्री एस.कृष्णमूर्ति आदि अधिकारी स्‍टाफ जुड़े हुए थे।

परियोजना दल - दूसरा खंड

श्री जी. बालचंद्रन ने दूसरे खंड का लेखन कार्य संभाला।श्रीसी.जी.बाटलीवाला, उसके अध्‍यायों एवं बाहृय क्षेत्र से संबंधित संलग्‍नक का सह-लेखक थे तथा श्री एल.ए.मजूमदार ने मौद्रिक नीति संबंधी अध्‍यायों का मसौदा तैयार किया था।

इस परियोजना में निम्‍नलिखित अधिकारी स्‍टाफ जुडे हुए थे

  • श्री ए.एल.वर्मा, परामर्शदाता एवं प्रभारी अधिकारी
  • श्री एन.गोपालस्‍वामी
  • श्री एम.वाई.खान
  • श्री पी.एम.भाटिया
  • श्री एम.जोसफ
  • श्री पी.टीकुरीयन
  • श्री ई.टी.राजेद्रन
  • श्री एम. देवराजन
  • श्री ए.ए.चौगुले
  • श्री सी.एन.वजीरानी
  • श्री एम.आई.कोशी
  • श्री के.बालसुब्रह्मण्यन
  • श्री अमेना लक्‍कड घाट
  • श्री एस.ए.जोसफ

परियोजना दल - तीसरा खंड

मानद परामर्शदाता : श्रीए.वासुदेवन
परामर्शदाता: श्रीसी.बाटलीवाला, श्री वाई.एस.आर.शर्मा

परियोजना के संबंध में निम्‍न‍िलिखित अधिकारी स्‍टाफ विभिन्‍न काल खंडों में एक वर्ष से अधिक अवधि
के लिए जुड़़े रहे :

  • श्री ए.एल.वर्मा: दिनांक 30 जुलाई 2003 तक प्रभारी अधिकारी, तदुपरांत परामर्शदाता
  • श्री टी.के.चक्रवर्ती: प्रभारी अधिकारी
  • श्री एन.गोपालस्‍वामी
  • श्री एन.एच.सिद्दिकी
  • श्री ओ.पी.शर्मा
  • श्री के.एस.राव
  • एम.जोसफ
  • पी.टी.कुरियन
  • डी.सिंह
  • एम.आई.कोशी
  • वी.बी.अंगडी
  • बाजि़ल शेख
  • सरोजिनी वेंकटाचलम
  • के. एम.तिरूनावुक्‍करसु
Server 214
शीर्ष