Click here to Visit the RBI’s new website

क्षेत्रीय कार्यालय - पणजी

विनिमय नियंत्रण विभाग की एक सेल को 24 नवंबर, 1983 को गोवा की राजधानी पणजी में शुरू किया गया था, ताकि स्थानीय और विदेशी जनसंख्या की विदेशी मुद्रा जरूरतों को पूरा किया जा सके। इसे 2 जनवरी, 1984 से पूर्ण-विनिमय नियंत्रण विभाग (अब विदेशी मुद्रा विभाग) के रूप में बदल दिया गया था। वित्तीय समावेशन की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग (तत्कालीन ग्रामीण योजना और ऋण विभाग) 1 अप्रैल, 2011 को शुरू किया गया था। इसी तरह, गोवा राज्य में संचालित शहरी सहकारी बैंकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, पर्यवेक्षण विभाग (तत्कालीन शहरी बैंक विभाग) 17 जून, 2011 को शुरू किया गया था। सरकार के बैंकिंग के कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए, 5 दिसंबर 2017 को एक सरकारी बैंकिंग विभाग (जीबीडी) का पणजी कार्यालय में परिचालन शुरू किया गया था। मानव संसाधन प्रबंधन विभाग (एचआरएमडी), संपदा विभाग और उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण सेल (सीईपीसी) भी पणजी कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। 01 अप्रैल, 2022 से पणजी कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय बन गया।

अधिकार - क्षेत्र
गोवा राज्य

कार्यालयाध्यक्ष
श्री प्रभाकर झा, क्षेत्रीय निदेशक

पता दूरभाष
भारतीय रिजर्व बैंक
सातवी मंज़िल, गेरास ईम्पीरियम II,
ईडीसी कॉम्प्लेक्स, पाटो प्लाजा,
पणजी, गोवा, भारत 403001
0832-2467888

काम करने और बैंकिंग घंटे

कार्य के घंटे सोमवार से शुक्रवार 10:00 am to 05:45 pm
Server 214
शीर्ष