Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

भारतीय मुद्रा

भारतीय रिज़र्व बैंक का मुद्रा विभाग नोट और सिक्‍कों के निर्गम और मुद्रा प्रबंध का सांविधिक कार्य करता है। इसमें चार नोट मुद्राणालयों और टकसालों में मांगपत्र प्रस्‍तुत करते हुए नए नोटों और सिक्‍कों की मांग का अनुमान, उन मांगपत्रों के बदले आपूर्ति प्राप्‍त करना और उन्‍हें बैंक के 18 निर्गम कार्यालयों, मुद्रा तिजोरियों के एक व्‍यापक नेटवर्क, निक्षेपागारों और छोटे सिक्‍कों के डिपों के माध्‍यम से वितरित करना शामिल है। यक विभाग परिचालित किए गए नोटों तथा भारतीय रिज़र्व बेंक के कार्यालयों और मुद्रा तिजोरियों में संग्रहण हा हिसाब भी रखता है। कृपया अपनी पसंद की कोटि पर अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Server 214
शीर्ष